Deepak Chahar Wife Jaya Bhardwaj: दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ हुई 10 लाख की ठगी, जान से मारने की भी मिल रही हैं धमकियां

Jaya Bhardwaj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला आया है। ठगी का आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर पर है, जिसने जया के साथ जूते के बिजनेस के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की है। दीपक के पिता लोकेन्द्र ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।

 

Deepak Chahar Wife Jaya Bhardwaj: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है।

जूते के बिजनेस के नाम पर जया भारद्वाज के साथ 10 लाख रुपये की ठगी हुई है। धोखाधड़ी का आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर है। इस मामले को लेकर दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने आगरा के थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

लोकेन्द्र चाहर ने बताया कि उनकी बहु के साथ बिजनेस के नाम पर 10 लाख रूपए की ठगी की गई है और पैसे वापस मांगने पर उन्हें गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

आगरा के पुलिस उपायुक्त विकाश कुमार ने कहा कि जया भारद्वाज का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक और आध्यात्मिक यात्रा पर, ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम पहुंचे

जूते के बिजनेस के नाम पर हुई ठगी 

दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने बताया कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक कमलेश पारिख और उनके बेटे पर ध्रुव पारिख ने मेरी बहु के साथ ठगी की है।

लोकेंद्र ने बताया कि जया ने ध्रुव और कमलेश के साथ जूते के व्यवसाय के लिए बिजनेस एग्रीमेंट किया था। जिसके बाद जया द्वारा ऑनलाइन 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी बताए गए खातों में कर दिया गया था।

रुपये लेने के बाद ध्रुव और कमलेश ने दीपक की पत्नी जया के साथ धोखाधड़ी कर दी। रुपये वापस मांगने पर अब उनसे गाली-गलौज की जा रही है। इसी के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें: अब 4K में होगा आईपीएल का प्रसारण, बीसीसीआई ने Jio को दी हाई वीडियो रिज़ॉल्यूशन में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने की अनुमति

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें