इतनी कीमत वाला लॉन्च हुआ Nokia C12 स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स
Nokia C12 Features: नोकिया सी 12 फीचर्स: नोकिया सी12 स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन और वॉटरड्रॉप नॉच आफर करती है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। लेकिन नोकिया के इस नए बजट फोन में फेस अनलॉक फीचर मिलता है। नोकिया के नए फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन में रियर पर एक कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर पैनल पर बेहतर ग्रिप के लिए टेक्स्चरयुक्त पैटर्न मिलता है। फोन में आईपी 52-रेटिंग है यानी डिवाइस डस्ट और स्प्लैश-प्रूफ है।
Nokia C12 कितने जीबी रैम व स्टोरेज है?
Nokia C12 Specifications: नोकिया सी 12 में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर यूनिसोक एससी 9863ए प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ आता है। नोकिया ने फोन में हर तीन माह पर दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
Agnisakshi Ek Samjhauta: एक ऐसी शादी की कहानी जिसके अंत की तारीख पहले से ही तय है
कितने एमएएच की बैटरी है?
हैंडसेट को पावर देन के लिए 3000एमएएच की बैटरी दी गई है और खास बात ये है कि बैटरी को फोन से अलग किया जा सकता है यानी यह रिमूवेबल है। कनेक्टिविटी के लिए नोकिया सी12 (Nokia C12 ) में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वाल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ड्यूल-सिम, 3.5 एमएम आडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
LIC Jeevan Azad policy: एलआईसी की नई जीवन आजाद पॉलिसी के हैं ये फायदे, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Nokia C12 की कीमत
नोकिया सी12 को यूरोप में 119 यूरो (करीब 10,484 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन डार्क स्यान, चारकोल और लाइट मिंट कलर में आता है। यह स्मार्टफोन सबसे पहले जर्मनी और आॅस्ट्रिया में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे यूरोपीय मार्केट में फोन की बिक्री शुरू होगी।
नोकिया सी 12 का कैमरा कैसा है?
Nokia C12 में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा मिलता है, जिसमें 8एमपी का कैमरा मिलता है। वहीं सामने की तरफ 5एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। पीछे की तरफ फ्लैश एलईडी मिलता है। फोन में नाइट और पोर्ट्रेट मोड भी मिलता है।
गणतंत्र दिवस पर भेजो Happy Republic Day 2023 Messages & HD Wallpapers दोस्तों के चेहरे खिल उठेंगे
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें