PM Garib Kalyan Anna Yojana सितंबर के बाद भी रहेगी जारी, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देगी सरकार
हरियाणा न्यूज। Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मदद से अनाज प्राप्त करने वाले 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय सरकार ने योजना को सितंबर के बाद भी जारी रखने के संकेत दिए हैं। इस दौरान इस योजना पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय इस योजना के तहत दिए जाने वाले अनाज की मात्रा में कटौती करने का विचार बना रहा है।
दरअसल, केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर केंद्र सरकार ने यह संकेत दिया है कि यह स्कीम सितंबर महीने के बाद भी जारी रहेगी। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस लोकप्रिय योजना को अगले तीन महीने तक जारी रखा जा सकता है। इस दौरान इन तीन महीनों में इस योजना पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। लेकिन इस बार वित्त मंत्रालय इस योजना के तहत दिए जाने वाले अनाज की मात्रा में कटौती करने का विचार बना रहा है।
Also Read: अब Zomato डिलीवरी बॉय के साथ उनके परिवार को भी देगी हेल्थ कवर, जानिए कैसे?
बता दें कि साल 2020 में जब कोरोना वायरस की महामारी की वजह से संपूर्ण भारत में लॉक्डाउन लागू कर दिया गया था, तब उस संकट के समय गरीब लोगों को भूखमरी से बचाने के लिए केन्द्रीय सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया था। इस शानदार योजना के अनुरूप राशन सीमा में शामिल गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाता है।
कुछ समय बाद ही इस योजना के तहत उन गरीब लोगों को भी राशन दिया जाने लगा, जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं था। इस स्कीम की शुरूआत में एक किलो चने की दाल और जरूरी मसालों की किट दी जाती थी। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस लाजवाब योजना को सिंतबर के बाद अगले तीन महीने तक जारी रखा जा सकता है।
अनाज की मात्रा में होगी कटौती
बता दें कि केद्र सरकार त्योहारों का खास ध्यान रखते हुए इस योजना को आगे भी जारी रखने का प्लान बना रही है। वित्त मंत्रालय की मानें तो इस योजना पर अगले तीन महीनों के लिए लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। लेकिन, वित्त मंत्रालय दिए जाने वाले अनाज की मात्रा में कटौती करने पर विचार कर रहा है। ऐसा इसलिए भी हो सकता क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले युद्ध के कारण पैदा हुए खाद्यान संकट और अन्य सब्सिडिज के चलते केंद्र सरकार पर इस योजना को समाप्त करने या फिर अनाज की मात्रा में कटौती करने का दबाव बना हुआ है।
Also Read: Startup Story: ये स्टार्टअप उठा रहा अकेले रह रहे बुजुर्गों का जिम्मा, जानिए कैसे हुई शुरुआत?
लगभग 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है फायदा
गौरतलब है कि मोदी सरकार सरकार की इस बेमिसाल स्कीम का देश के लगभग 80 करोड़ लोग गरीब लाभ उठा रहे हैं। पहले इस योजना को मार्च 2022 तक ही जारी रखा जाना था। इसके बाद फिर इस योजना को सितंबर तक जारी रखने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि सरकार इसे अगले तीन महीने और जारी रखने की प्लानिंग कर रही है।
आनाज मिलना बेहद आसान
केन्द्रीय सरकार की बेहतरीन स्कीम के अंर्तगत उन सभी राशनकार्ड धारकों को 5 किलो अन्न मुहैया करवाया जाता है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत मिलने वाला अनाज राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग दिया जाता है। यदि आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं तो आप अपने राशनकार्ड पर यह राशन उसी दुकान से ले सकते हैं, जिस दुकान से आपको अपना राशनकार्ड दिखा कर पहले भी अनाज मिलता आया है।
हमारे Telegram चैनल से जुड़ें और पाएं रोचक व पठनीय सामग्री