1. Home
  2. Utility News

अब Zomato डिलीवरी बॉय के साथ उनके परिवार को भी देगी हेल्थ कवर, जानिए कैसे?

अब Zomato डिलीवरी बॉय के साथ उनके परिवार को भी देगी हेल्थ कवर, जानिए कैसे?
Health Insurance: जोमैटो अपने डिलीवरी पार्टनर के लिए एक हेल्थ कवर स्कीम भी लेकर आयी है। बता दें यह स्कीम पहले फूड डिलीवरी पार्टनर्स तक ही सीमित थी। लेकिन अब यह उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी वैध कर दी गई है। तो चलिए जानते इस बारे में। अभी तक जोमैटो कंपनी अपने डिलीवरी पार्टनर्स यानि डिलीवरी बॉय को एक लाख रूपए का मेडिकल कवर देती है। लेकिन अब ये मेडिकल कवर डिलीवरी पार्टनर्स के परिवार के सदस्यों के लिए भी वैध होगा।

नई दिल्‍ली। Zomato Delivery: एक समय था जब ऑनलाइन फूड डिलीवरी का बिजनेस टियर 1 सीटीस तक ही सीमित था लेकिन पिछले कुछ समय से फूड डिलीवरी का बिजनेस टियर-1 टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है। पिछले कुछ महीनों से बहुत से नए होटल्स, रेस्टोरेंट्स और फास्ट फूड कॉर्नर ने अपने बिजनेस को जोमैटो पर रजिस्टर्ड किया है। 

 

जोमैटो कंपनी डिलीवरी बॉय को कितना मेडिकल कवर देती है?

 

बता दें अभी तक जोमैटो कंपनी अपने डिलीवरी पार्टनर्स यानि डिलीवरी बॉय को एक लाख रूपए का मेडिकल कवर देती है। लेकिन अब ये मेडिकल कवर डिलीवरी पार्टनर्स के परिवार के सदस्यों के लिए भी वैध होगा। क्योंकि जोमैटो ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने 9,210 डिलीवरी पार्टनर्स के लिए 15.94 करोड़ रुपये के फंड को संरक्षित किया था। जिसमें से 9.8 करोड़ रुपये पूरी तरह से स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं के आरक्षित था। इसके साथ जोमैटो डिलीवरी पार्टनर्स को 5,000 रुपए का ओपीडी सपोर्ट भी देता है। इस सेवा का लाभ उनके पारिवारिक सदस्य भी ले सकते है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में 2.3 करोड़ रुपए की लागत से 13,645 डिलीवरी पार्टनर्स और उनके परिवार को ओपीडी सपोर्ट का लाभ मिला है।

 

Also Read: Google Pixel 7 सीरीज के लॉन्च से पहले फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए फोन के डिज़ाइन और अन्य फीचर्स की डिटेल्स

 

डिलीवरी बॉय कंपनी का फेस: जोमैटो

इस मामले में जोमैटो का कहना है कि वो अपने डिलीवरी पार्टनर की सेहत को लेकर बहुत सजग हैं। क्योंकि वही हमारी कंपनी का फेस हैं। जब वे स्वस्थ रहेंगे तभी वो अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे। जो हमारी कंपनी के लिए सबसे अहम है। डिलीवरी के दौरान अगर किसी को अस्थायी विकलांगता हो जाती है, तो उस परिस्थिति में जोमैटो अपने डिलीवरी पार्टनर्स को 50,000 रुपए तक 525 रुपये प्रति दिन का वेतन देता है।

ऐप के जरिए कर सकते हैं क्लेम

जोमैटो का कहना है कि फूड डिलीवरी के दौरान किसी डिलीवरी पार्टनर  की मृत्य हो जाती है, तो 10 लाख रुपए जोमैटो की ओर से मृतक के परिवार को दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त अगर किसी के इलाज के दौरान 1 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता है, तब भी जोमैटो अपने डिलीवरी पार्टनर की मदद के लिए मौजूद रहता है। जोमैटो कंपनी का कहना है कि डिलीवरी पार्टनर के ऐप पर इसकी सारी जानकारी उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए वो क्लेम कर सकते हैं।

Also Read: T20 World Cup का विवादों से रहा है गहरा नाता, इन विवादों ने बटोरी थीं खुब सुर्खियां

2021 से लेकर अब तक इतने लोगों ने किया क्लेम

जोमैटो ने अपने डिलीवरी पार्टनर के लिए समर्पित कांटेक्ट पर्सन निर्धारित किए हैं। जो क्लेम की प्रक्रिया शुरू होने से खाते में पैसे आने तक डिलीवरी पार्टनर की मदद के लिए मौजूद रहते हैं। बता दें वित्तीय वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में 5 गुने ज्यादा लोगों ने क्लेम किए हैं। टेन्योर डिलीवरी पार्टनर के लिए लॉयल्टी बेनिफिट के रूप में, जोमैटो दिल्ली, हैदराबाद और अहमदाबाद में उनके और उनके परिवारों के लिए 3,00,000 रुपये के हेल्थ कवर का विस्तार करने जा रहा है।

Also Read: Karwa Chauth 2022: चाहते हो करवाचौथ के व्रत का फल तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हमारे Telegram चैनल से जुड़ें और पाएं रोचक व पठनीय सामग्री


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img