Funny Birthday Jokes for best Friend in Hindi : फनी बर्थडे जोक्स भेजकर अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर करें जन्मदिन के जोक्स
Funny Birthday Jokes Wishes in Hindi : दोस्त, भाई या बहन को जन्मदिन पर यहां से बेहतरीन (मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश funny) मजाकिया मैसेज (Latest Funny Birthday Wishes in Hindi) और संदेश भेजें। बर्थ डे पर बेस्ट फ्रेंड को फनी मेसेज, शायरी और कोट्स भेजकर सरप्राइज कर दें। आप यहां से happy birthday funny wishes for friend, funny birthday wishes for best friend in hindi, birthday wishes shayari for friend, birthday wishes in hindi, birthday shayari for friend, happy birthday wishes 2023 भी शेयर कर सकते हैं।
Funny Birthday Jokes for Best Friend in Hindi
अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,
केक पर मोमबतियां ठीक से गिनकर लगाओ।
हैप्पी बर्थडे
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लिखते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
आज से आने वाली घड़ियां,
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर,
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे,
हेप्पी बर्थ डे ब्रदर
रातें तुम्हारी चमक उठे,
दमक उठे मुस्कान,
बर्थडे पर मिल जाए,
LED बल्ब का सामान।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
बर्थडे पर आपको,
भेज रहे ऐसा गिफ्ट,
कि गिफ्ट के अंदर ही,
आप हो जाओ शिफ्ट।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
Funny Birthday Wishes 2023 : फ्रेंड्स को बर्थ डे पर बधाई देने के लिए भेजो फनी मेसेज, शायरी और कोट्स
आज तुम्हारे जन्मदिन पर,
मैं यही करता हूं विश,
चींटी से लेकर हाथी तक,
सब करें तुम्हें किस।
हैप्पी बर्थडे प्रिय दोस्त
खुदा करे कि बर्थडे पर,
आप हो जाओ इतने फनी,
कि लुटा दो हम पर आपका सारा मनी।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
Best Friend को जन्मदिन पर भेजें Funny Birthday Wishes और पार्टी न दे तो भेजें ये मैसेज
बर्थडे मनाओ तुम,
बड़े धूम धाम से कि नाचते नाचते,
गिर पड़ो धड़ाम से।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
तुम अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो, लगता है अपनी उम्र तुम सबसे छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे
Funny Birthday shayari for Friend
कहते हैं इश्क छुपता नहीं,कितना भी छुपाने से
और उम्र छुपती नहीं, सफेद बाल काले कराने से ।
Enjoy your day
न गिला करता हुआ , न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दे , बस यही दुआ करता हूं।
Many many happy returns of the day
जन्मदिन की आप को ढेरों बधाई,
आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई ।
Happy birthday to you
मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है,
भूत भी तुम्हे देखकर भाग जाए,
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है।
Happy birthday to you dear
तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर मिले सपनों का मुकाम,
चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचून की दुकान ।
Enjoy your birthday
बर्थडे पर ईश्वर करे आप पर ऐसा चमत्कार ,
कभी ना लेना पड़े आपको हमसे उधार।
Happy birthday to you
जन्मदिन पर मत हो उदास ,
नाच नाच कर हिला दे सबको मेरे यार।
Happy birthday dear
अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के लात,
घुसा और बेलन खाने से ,तो आ जाना शाम को ,
अपने जन्मदिन का केक खाने को।
Happy birthday bro
तू थी , तू है , तू ही रहेगी
हमारे घर की पागल।
Happy birthday sister
बर्थडे पर केक का इतना भी ना लेना बाइट,
कि पेट की हवा हो जाए आपकी टाइट।
Happy birthday dear
तुम इतने सालो तक जियो कि तुम्हारे एक भी दांत नहीं रहे ,
और तुम्हारे बर्थडे का केक दूसरे खाएं।
Happy fantastic day
न तुम्हें धरती झेल सकती है, और न ही आसमान,
तुझे तो मैं ही झेल sakta हूं, क्योंकि तू है मेरी जान।
Happy birthday dear
Funny Birthday Messages Wishes for Friend
जन्मदिन आया है तो हम देख रहे हैं पार्टी की राह,
हम लोगों को सपने दिखाकर तुम कहीं मत हो जाना गुमराह।
By the way haapy birthday
आज हम भी नाचेंगे और तुम्हें भी नचाएगे,
तुम्हारा बर्थडे बड़ी धूम धाम से मनाएंगे।
Happy birthday to you
आज तुम्हारे बर्थडे पर
मैं यही करता हूं विश।
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे किस ।
Happy birthday sweetheart
तेरे जन्म दिन पर
यही दुआ है हमारी
ना हो आपको कभी
कोई प्रेम की बीमारी ।
Happy birthday dear
झड़ते बाल और बढ़ती उम्र
की हार्दिक शुभकामनाएं।
Wish you a beautiful day
जन्मदिन की मुबारक हो खुशियां हजार,
तेरे जैसे कामीने दोस्त नहीं मिलते बार बार।
Happy birthday to you my best friend
Funny Birthday Shayari
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से।
कि नाचते नाचते
गिर पड़ो धड़ाम से।
जन्मदिन पर आपको
खिलाएंगे ऐसी टॉफ़ी।
कि लूटकर सब कुछ
पहना देंगे टोपी।।
तेरे बर्थडे का सीन
होगा जब नमकीन
मैं बजाऊं बीन
तु बनके नाचे नागिन
जन्मदिन पर आपके लिए
दुआ करता हूँ घनघोर
करने लग जाये तु पढाई
ना रहे तुम कामचोर
गली गली मैं तेरा
जानेमन होगा बर्थडे सेलिब्रेट
जब तु देगी मुझको
मिलने को डेट पे डेट
तेरे जन्म दिवस पर
यह दुआ है हमारी
ना हो आपको कभी
कोई प्रेम की बिमारी
कुछ नहीं बस प्यारे
तेरे केक काटने का है इंतज़ार
ताकि लगाके सारे मुंह पर
बरसा दूँ मैं भी प्यार
कबूल कर जन्मदिन पर
दुआ छोटी सी हमारी
ना हो कभी आपको
केक काटने की बिमारी
शादी पर नहीं प्रिय
तु बर्थडे पर बाँध सेहरा
क्योंकि तेरे केक के हर तरफ
मक्खियाँ लगा रही है पहरा
मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है
भूत भी तुम्हें देख कर भाग जाए
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है
हैप्पी बर्थडे ब्रो
आज तुम्हारे बर्थडे के दिन
खुशियों के चार चांद लग जाएं
अगर दो तुम तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी
हैप्पी बर्थडे डिअर
तुम्हारे जन्मदिन पर बस रब से यही दुआ है
तुम्हें खुशी दे, दौलत दे, शोहरत दे
और अगर तुम दो बर्थडे पार्टी
तो हमें भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दें
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
मैंने देखा इस बार बर्थडे आते आते
फट चुके थे तुम्हारे चड्डी बनियान
इसलिए गिफ्ट में भेज रहा हूं
नए चड्डी बनियान
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त
तुम्हारे जन्मदिन पर रब से यही दुआ है
तुम्हें यह सद्बुद्धि दें कि
जन्मदिन विश करने वाले को
थैंक्यू नहीं पार्टी दे
हैप्पी बर्थडे भाई
आज सुबह से तुम्हारा फोन ट्राई कर रहा था
बार-बार स्विच ऑफ बता रहा था
फिर पता चला आज तो तुम्हारा बर्थडे है
हैप्पी बर्थडे ब्रो
मेरी दीदी के हाथों में बेलन देख कर
थर-थर कांपने वाले मासूम से जीजू को
हैप्पी बर्थडे
एक बात बताओ तुम
जन्मदिन वाले दिन ही क्यों
इतने खूबसूरत नजर आते हो
अब पता चला तुम मेकअप पोत के आते हो
हैप्पी बर्थडे डिअर
तुम कितनी अच्छे हो
तुम कितनी प्यारे हो
तुम कितनी सच्चे हो
और एक हम हैं कि तेरे बर्थडे पर
भी झूठ पर झूठ बोले जा रहे है
Happy Birthday my dear wife
माना कि जन्मदिन है आज तुम्हारा
लेकिन अब उम्र है तुम्हारी
मंदिर में भजन गाने की
हैप्पी बर्थडे भाई
लाखों में मिलता है तुम जैसा दोस्त
पर याद रखना
करोड़ों में मिलता है मुझ जैसा दोस्त
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
सर पर टोपी लाल हाथ में रेशम का रुमाल
हाय तुझको हैप्पी बर्थडे मेरे यार
तू बर्थडे पार्टी नहीं देगा तो
तुझे पड़े जूते हजार
हैप्पी बर्थडे माय डियर फ्रेंड
Best Friend को जन्मदिन पर भेजें Funny Birthday Wishes और पार्टी न दे तो भेजें ये मैसेज