1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

GF ko Valentine wish kaise kare: गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन विश कैसे करें, हम बताएं आपको प्रेमिका के लिए बेस्‍ट शायरी

GF ko Valentine wish kaise kare: गर्लफ्रेंड को वैलेंटाइन विश कैसे करें, हम बताएं आपको प्रेमिका के लिए बेस्‍ट शायरी
Valentine wishes for girlfriend in Hindi: वैलेंटाइन डे 2024 अब आने को है। ऐसे में सभी अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज, विशेज भेजते हैं। अगर आपके मन में भी सवाल है कि जीएफ को वैलेंटाइन विश कैसे करें तो हम आपके लिए यहां बहुत से उदाहरण लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात अपनी प्रेमिका तक पहुंचा सकते हैं।

Valentine day wishes for girlfriend Hindi : अगर आप अपनी जीएफ को वैलेंटाइन डे के दिन मैसेज भेजना चाहते हैं। आपके दिमाग में कोई रोमांटिक मैसेज नहीं है तो हम आपकी मदद करेंगे। हम यहां पर आपके लिए लेटेस्‍ट वैलेंटाइन मैसेज और विशेज लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज भेज सकते हैं।

happy valentines day wishes, valentines day sms, happy valentines day, valentines day messages, valentines day images, happy valentines day 2024, valentines day wishes in hindi, valentines day 2024 wishes whatsapp, kiss day facebook status

GF ko valentine wish kaise kare

तुम बहुत साल रह लिए अपने,
अब मेरे सिर्फ मेरे हो के रहो, हैप्पी वेलेंटाइन माय लव…

तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है; तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है; हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया; मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है

शिकायतों ? की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर Happy Valentine Day…

जिन्गदी नहीँ हमेँ दोस्तोँ से प्यारी
दोस्तोँ पे है हाज़र जान हमारी
आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!

Valentine's Day पर अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, वाइफ और हसबैंड को Hindi में भेजो Whatsapp Status Messages

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

Valentine wishes for girlfriend in hindi

आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी,
हमें हर कम आपकी जरूरत है…
Happy Valentine Day 2024

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…
Happy Valentine's Day 2024

Valentines Day पर Hindi में लगाएं Instagram के लिए ये क्‍यूट Captions

उलफत में शब्दों की अहेमियत नहीं होती,
दिल के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
Happy Valentine Day 2024

जाने अंजाने में क्या से क्या हो गया
आई एम सॉरी पर तुमसे प्यार हो गया
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

Valentine day wishes for girlfriend hindi

मेरी बस एक तमन्न थी जो हसरत बन गई
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
Happy Valentine's Day 2024

Valentine’s Day पर अपने New Boyfriend को भेजें रोमांटिक शायरी और Messages

जो इश्क दूरियों में
भी बरकरार रहे वो
इश्क ही कुछ और होता है
Happy Valentine's Day My Love

तुमसे मिलने से पहले
कभी सोचा नहीं था के किसी
से प्यार का इजहार करूंगा
Happy Valentine's Day 2024

Valentine messages for girlfriend in hindi

हर पल ले कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ
Happy Valentine's Day My Love

मेरे बस में नहीं अब हाल ए दिल बयां करना
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

Valentine’s Day से पहले अगर हो गया हो Break up तो अपने दिल की बात इन Message से पहुंचाएं

जब तुम पास होते
हो तब दिल
चाहता है कि
वक्त रूक जाए
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024

Valentine day quotes for girlfriend in hindi

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!

काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख्वाबो में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आंसू ,
तो वो भी साथ में रोया करतेदर्द है

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!

सीक्रेट को अपने चाहने वालों के साथ करों शेयर और Secret Valentine’s Day पर भेजो ये खास मैसेज

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!

न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.

तड़प उठते है, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते है, बस उन्हें याद करके.

Valentine quotes for girlfriend in hindi

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..

वो प्यारी सी हसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना,
जो देखूँ मैं उसको, तोह उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना|

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
देल देता है येही दुआ बार बार आपको

फनी जोक्‍स से Valentine’s Day को बनाएं मजेदार और शेयर करें ये Messages और Quotes

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था

कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी

Valentine’s Day के दिन Facebook and Whatsapp पर शेयर करें इमोशनल Wishes Messages


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img