Motivational Success Shayari in Hindi: मोटिवेशनल सक्सेस शायरी, याद रखना हर साथ देने वाला अपना नहीं होता, मेहनत करने वालों का छोटा सपना नहीं होता
Best Motivational Shayari in Hindi 2024 : आप यहां से inspirational shayari और inspirational shayari in hindi अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही inspirational shayari for success, inspirational shayari for students और inspirational shayari for successful life भी शेयर करें।
Success Shayari in english hindi
हम जो भी कर सकते हैं
उसमें अपना बेस्ट करे,
तभी Success हमारे कदम चूमेगी।
नौकरी ना मिलने का अर्थ है।
कि ज़िंदगी ने Apko मालिक_बनने का मौका दिया है..!
I Hate बेबी सोना, रोना धोना
I want Life में Successful होना
जिंदगी एक इम्तिहान है हर दिन उसको परखा जाता है
जो इस जिन्दगी में मेहनत करता है वह ही सफलता पाता है।
मुसाफिर Study का हूं मैं
मेरी मंज़िल Success है
तेरे दिल में कैसे ठहर जाऊं
अगर Success को पाना ही है।
inspirational shayari for successful life
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई हैं,
सफलता की मेहनत ही सीढ़ियां हैं !
Success की अपनी भी
एक अदा है
वो भी मेहनत करने वालों पर
फ़िदा है
अगर युद्ध से पहले डर जाओगे
तो युद्ध में सफलता कैसे पाओगे।
जीवन से हार मान लोगे
तो जीवन में सफलता कैसे पाओगे।
रोग अगर किताबों का होगा
तो आबाद कर देगा
अगर इश्क़ का होगा
तो बर्बाद कर देगा
inspirational shayari for students
याद रखना हर साथ देने वाला अपना नहीं होता।
मेहनत करने वालों का छोटा सपना नहीं होता।
जब मन कमजोर होता है...
तब कामयाबी के रास्ते में मुसीबतें बढ़ जाती है।
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।
वह आगे जाकर सफलता हो चूमता है।
अपनी बेज्जती मत सहो
जीवन में कुछ बड़ा करो।
जो सपने चाह कर भी
हासिल ना हो सके
वह सपने मेहनत करने वाले ही हासिल करते है।
life success motivational shayari
ज़िन्दगी कैसी अजीब हो गयी है,,,,
Success दिखना Success होने से ज्यादा जरुरी हो गया है!!!!
*अजीब सी "Success" लिखी है..."नसीब" में मेरे.....*
:
*"मंजिल पास होते हुए भी दूर भाग जाति है। .....✍🏻*
ना मिल रही है मंजिल ना दूर हो रही है मंजिल ....😉
दिन-ब-दिन बेहद दिलचस्प हो रही है मंजिल...❤️☺️🤞
हम बड़े हमारे हौसले बड़े
जल्दी होंगे मंजिल पर खड़े।
“सब उनके लिए माँग कर,
उस से मेने Success मांगी है ।”
Success पाने के लिए
बातो से नहीं रातो से लड़ना पड़ेगा।
inspirational shayari for success
Life me Success अभी ना सही लेकिन
एक दिन जरुर मिलेगी।
जो पसंद है उसमें समय लगाएं।
जो पसंद नहीं उस से दूर चले जाए।
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले
Success होना है अब शादी होने से पहले।
दुनिया को नजरअंदाज करने का हुनर
अपने पास रखो,
Success तुम्हारे कदमों में होगी।
inspirational shayari in hindi
जिंदगी में वो ही व्यक्ति success नहीं होते है,
जो सोचते तो बहुत है,
मगर करते कुछ भी नहीं !
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी में तुम्हें Successful ना लिख दे !
अपना वजूद भुलाना पड़ता है
कुछ बड़ा करने के लिए मेहनत को अपनाना पड़ता है।
कुछ लोग हमारी जिन्दगी में भूरे आते है।
लेकिन सिख हमेशा सही देकर जाते हैं..!!
success motivational shayari hindi
नींद कैसे आएगी
मेरे सपने अधूरे है अभी
दो बातें हमेशा याद रखना,
मंजिल से पहले हार मानना नहीं,
मुश्किल से घबराना नहीं,
क्यूँ हारता है हिम्मत ऐ दोस्त,
सफलता के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है।
कुछ लोग इश्क करते होगे।
हम जितने की तैयारी करते है।
वह लोग इश्क में मरते होगे।
हम मंजिल के लिए इश्क से डरते है।
motivational shayari for success
दिल की ना सुनो ये तुमको फकीर कर देगा।
दिमाक की सुन और मेहनत कर यह तूझे एक दिन अमीर बना देगा।
तुम्हे गैरो के साथ देखकर…
मुझे एक अच्छा मोटीवेशन मिलता है।
हौसला रख मंजिल मिल ही जायेगी
मेहनत करता रह एक दिन मंजिल तेरे पास चल कर आएंगी।
दिन में चैन नहीं,रात में नींद नहीं,
अब मेहनत करना है हमे
फालतू बिताने को अब समय नहीं।
best motivational shayari in hindi
थोड़ा वक्त लगेगा
लेकिन जो सपना है
वो कल हकीकत मे होगा
वक्त किसी का इंतजार नही करता।
फिर हमे क्यों वक्त का इन्तजार करना चाहिए।
हार जाने का हौसला है मुझे
जीत का जुनून है मुझे।
motivational shayari in hindi for success
तुम्हें तुम्हारा गुरुर मुबारक,
मुझे मेरी ज़िंदगी में सफल होना पसन्द है..
❝जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
जो आग में जलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।❜❜
वक्त के मोहताज नहीं है हम
हम अपनी मेहनत पर विश्वास रखते है।
रात रात भर जाग कर पढ़ना शुरु कर दो
क्योंकि पढ़ोगे तभी तो आगे बढ़ोगे
इश्क़ की चोट गहरी है..!
पढ़ाई में मोज गहरी है।
आप को कौनसा रास्ता चुनोगे
यह बात आप के ऊपर रह रही है।
motivational shayari for success in hindi
मैं वो इंसान हूँ,
जिस में भगवान ने कोई न कोई खूबी तो जरूर भेजी है।
और वह खूबी किसी मकसद से ही भेजी है।
हमने मंज़िलों का घमंड तोड़ा है।
हम ने रास्तों को मंजिलों से जोड़ा है।
वक्त के मोहताज नहीं होते कुछ लोग
अपना वक्त खुद ले के आते है।
खुले मेरे ख़्वाबों के पर धीरे-धीरे।
अब उड़ने लगे हैं धीरे-धीरे
आसमान तक जाने की चाहा है मन में
अब पहुंची ही जाएंगे धीरे-धीरे।
motivational shayari
एक बार कदम बढ़ा के देख ले.
एक बार मन लगा कर मेहनत कर के देख ले
सफलता अपने आप मिल जाएंगी।
motivational shayari