1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Best Aashiqui Shayari in Hindi 2024 : शेयर करें आशिकी शायरी, सुबह ओ शाम तुम्हें याद करता हूं, तुम्हें खुद से ज्यादा तुम्हें मैं प्यार करता हूं

Aashiqui Shayari in Hindi : सुबह ओ शाम तुम्हे याद करता हूं, तुम्हे खुद से ज्यादा तुम्हे में प्यार करता हूं
Shayari on Aashiqui in Hindi 2024 : आज की पोस्ट में हम आपको मोहब्बत शायरी aashiqui, sad broken Shayari के बारे में बेस्ट लाइंस देंगे। यहां आपको True line Shayari और Couple Shayeri मिलेगी। आप यहां से Bahut pyar karta hu tumse के साथ New love shayari मिलेगी जिसको आप शेयर कर सकते हैं। 

Aashiqui Shayari in Hindi 2024 : इस पोस्ट में आपको Aashiqui shayari love और jindabad aashiqui शायरी मिलेगी। साथ ही आप यहां से dard bhari shayari और Shayari on Aashiqui attitude भी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

Aashiqui Love Shayari In Hindi For Girlfriend and boyfriend

Aashiqui shayari in hindi 2024

वो पत्थर भी मारे तो झोली भर लेंगे
पत्थर को उन का तोहफा समझ कर अपने पास रख लेंगे।
Aashiqui Shayari

बहुत कुछ देख लिया मैंने ज़िन्दगीं में,
जब जिंदगी को देखना चाहा तो बस मुझे तुम दिखी। 
Aashiqui Shayari

तुम्हे सोचता हु और लिखता हूं
जब भी लिखता हूं अपना लिखता हूं। 
Aashiqui Shayari

Aashiqui Hindi Shayari

तन्हाइयों से खुद को बचाना पढ़ा मुझे
किसी की कातिल निगाहों से छुपाना पड़ा मुझे। 

उससे बात करने का बहाना चाहता था
उसे एक बार अपने सीने से लगाना चाहता था। 

आशिक शायरी फोटो

लाखो ख्वाब तुमने देखे होंगे
मेने तो अपने ख्वाबों में तुम्हे देखा है। 

सुबह ओ शाम तुम्हे याद करता हूं
तुम्हे खुद से ज्यादा तुम्हे में प्यार करता हूं। 

Aashiqui shayari love

कभी रोता हूं कभी मुस्कुराता हूं
तुम्हे मन ही मन में अपना कहकर बुलाता हूं। 

मेरी दीवानगी पर हँसने वालों,
तुमने अभी मेरी चाहत को देखा ही कहा है। 

जख्म देना भी कमाल है तेरा
जख्म देकर मरहम लगाने खुद ही आ जाती हो। 

आखों के सामने हर पल आपको पाया है
तभी तो आप से इतना गहरा इश्क हो पाया है। 

सच्चा आशिक शायरी

चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे, 
हम दिल में उतर जाएंगे हमारी मोहब्बत के सहारे। 

दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं,
हम तुम से सच्चा प्यार जो करते है। 

आशिक की दर्द भरी शायरी

झूठ भी इतनी सफाई से कह जाते है
वह हमे झूठ बोलकर बहलाते है। 

हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
जीस जमाने में हम भी बहुत बड़े आशिक हुआ करते थे। 

दिल की किताब में गुलाब उनका था
मेरी यादों में चेहरा उस का था। 
रात की नींद में ख्वाब उनका था
मेरी महफिलों में नाम उस का था। 
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|

दबंग आशिक शायरी

तुमको देखते ही,
दिल शायराना हो जाता है।
तुम्हे देखते ही यह दिल शायरी कह जाता है।  

बेफिक्र सा है अंदाज तेरा 
मुझे तो हर पल तेरी ही फिक्र रहती है। 

पता नही आप पर मेरा हक है भी या नही,
मुझे तो यह भी नहीं पता की आप दिल से मेरे है या नही। 

चाहेंगे आप ही को चाहे जो हो जाए।  

Shayari on aashiqui attitude

जुड़े सबसे है,,,मगर
डूबे सिर्फ तुजमे हैं,,,❤️

तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है,
अभी हम दोनो का साथ में जिंदगी बिताना बाकी है।  

Aashiqui shayari 2 lines

तुझसे किये हर एक वादे की कसम,
मैं तेरा हूं बस तेरा हे सनम 

बहुत कुछ जानते थे मगर खामोश थे!
क्योंकी दिल से हम उन्हे अपना मानते थे। 

पागल आशिक शायरी

तेरे इश्क में मैं बदनाम भी हुआ
मुझे तुझ से सच्चा इश्क था 
इस लिए मेरे सब कुछ सहा। 

मैं आदत 🥰 हूं उसकी ,
वो जरूरत ❤️ है मेरी...
मैं फोन हूं उस का 
वह सीम है मेरी। 

किसी एक से करो प्यार इतना,
कोई न कर पाए जितना।  

आप ज़िंदगी में इतने खुश रहें कि
खुशियां भी आप से जलने लगे। 

दिल की कीमत तो मोहब्बत के सिवा कुछ न थी,
जब मोहब्बत दुनिया में आई तभी से दिल की कीमत बढ़ गई। 

भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं, 
हम ने भी अपने दिल से वादा किया है 
की तुझे कभी भूले नहीं। 

महसूस करोगे, तो कोरे कागज़ पर भी नज़र आयेंगे..
रात में भुलाओगे तो तुम्हारे खव्बो में भी जरूर आयेंगे। 

ऐसा हरगिज नहीं की इरादे नही जानता
मैं तुम्हारे सारे इरादे जानता हूं पर मैं तुम्हे दिल से अपना मानता हूं। 

चाहत इस हद से गुजर गई
अब यह चाहत से ashiqui में बदल गई। 

Bepanah Mohabbat love Shayari

बात चाहे पूरी दुनिया से हो जाए,
लेकिन सुकून तो…
तुमसे बात करने के बाद ही मिलता है,
शायद यही मोहब्बत है…..!

तेरी मोहब्बत और इश्क की गहराइयों से
भला और क्या खूबसूरत है,
तुम हो मेरे साथ
तो जमाने की हमें क्या जरूरत है…!

Teree Mohabbat Aur Ishk Kee Gaharaiyon SE
Bhala Aur Kya Khoobasoorat Hai,
Tum Ho Mere Saath To
Jamaane Kee Hamen Kya Jaroorat Hai…!

सफर का मजा तभी आता है,
जब नजारे अच्छे हो,
और इश्क करने का मजा तभी आता है,
जब बेइंतेहा मोहब्बत करने वाला हो..!

Saphar Ka Maja Tabhee Aata Hai,
Jab Najaare Achchhe Ho,
Aur Ishq Karane Ka Maja Tabhee Aata Hai,
Jab Beinteha Mohabbat Karane Vaala Ho..!

बेइंतेहा मोहब्बत तुझसे जब हुई,
तो लब्ज खामोश हो गए,
बेशक आंखों में नमी थी मेरी,
मगर पुराने जख्म सारे भर गए…।

Beinteha Mohabbat Tujhase Jab Huee,
To Labj Khaamosh Ho Gae,
Beshak Aankhon Mein Namee Thee Meree,
Magar Puraane Jakhm Saare Bhar Gae….

Love Shayari Hindi

मुझे बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा..
कुछ नहीं आता,
बहुत प्यार करते हैं आपसे,
अब आपके बिना नहीं जिया जाता…!

Mujhe Beinteha Mohabbat KE Siva..
Kuchh Nahin Aata,
Bahut Pyaar Karate Hain Aapase,
Ab Aapake Bina Nahin Jiya Jaata…!

यादों में तेरी डूब जाता हूं
कैसे बताऊं कि तुझे..मैं बेइंतेहा चाहता हूं!

Yaadon Mein Teree Doob Jaata Hoon,
Kaise Bataoon KI Tujhe..
Main Beinteha Chaahata Hoon!

Romantic Boyfriend Love Shayari

नाराज क्यों होते हो
चले जाएंगे तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो…।

Naaraaj Kyon Hote Ho
Chale Jaenge Tumhaaree Jindagee SE Bahut Door,
Jara Toote Hue Dil KE
Tukade to Utha Lene Do….

Romantic Boyfriend Love Shayari

तेरे चेहरे पर अश्कों की लकीर बन गई,
जो ना सोचा था तू वो तकदीर बन गई..!

Tere Chehare Par Ashkon Kee Lakeer Ban Gaee,
Jo NA Socha Tha Too vo Takadeer Ban Gaee..!

इश्क है या इबादत,
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नहीं जाता…!

Ishk Hai Ya Ibaadat,
Ab Kuchh Samajh Nahin Aata,
Ek Khoobasoorat Khyaal Ho Tum,
Jo Dil SE Nahin Jaata…!

Heart Touching Love Shayari

लव शायरी जान के लिए
मोहब्बत का तो पता नहीं,
पर…जो तुमसे है
वो किसी और से नहीं।

Mohabbat Ka to Pata Nahin,
Par…Jo Tumase Hai vo Kisee Aur SE Nahin.

तेरी मोहब्बत पर एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया…तुम पर फिदा है..।

Teree Mohabbat Par Ek Ajab SA Nasha Hai,
Tabhee to Saaree Duniya…Tum Par Phida Hai…

Best Love Shayari

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं,
लेकिन उसे निभा पाना,
सबके बस की बात नहीं है…!

Duniya Mein Mohabbat Kar to Sabhee Lete Hain,
Lekin Use Nibha Paana,
Sabake Bas Kee Baat Nahin Hai…!

दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
इश्क की इंतिहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी…!

Romantic Heart Touching Love Shayari

अगर मोहब्बत सच्ची हो,
तो आखरी सांस तक
इंतजार कर सकती है।

Dil Kee Hasarat Jubaan Par Aane Lagee,
Toone Dekha Aur Jindagee Muskuraane Lagee,
Ishk Kee Intiha Thee Ya Deevaanagee Meree,
Har Soorat Mein Teree Soorat Najar Aane Lagee…!

Breakup Sad Shayari in Hindi : मुझे ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद...सच्ची मोहब्बत हमेशा अधूरी ही होती है


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।