Aaj Ka Masur Mandi Bhav: मसूर लगाने वाले किसानों की हो गई चांदी, दाम जानकर उछाल पड़े कृषक 

Masur Mandi Bhav: केंद्र सरकार ने मसूर पर 6425 रुपये/क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है। लेकिन, मसूर औसतन 9 हजार रुपये/क्विंटल या उससे ऊपर के भाव में बिक रही है। कुछ मंडियों में तो दाम 11 हजार रुपये/क्विंटल को पार कर चुका है। 
 
Aaj Ka Masur Mandi Bhav: मसूर लगाने वाले किसानों की हो गई चांदी, दाम जानकर उछाल पड़े कृषक 

नई दिल्ली, Masur Mandi Bhav today: देश की ज्यादातर मंडियों में मसूर की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. किसानों को दाम इतना अच्छा मिल रहा है की उपज MSP से डबर कीमत पर बिक रही है. केंद्र सरकार ने मसूर पर 6425 रुपये/क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, मसूर औसतन 9 हजार रुपये/क्विंटल या उससे ऊपर के भाव में बिक रही है. कुछ मंडियों में तो दाम 11 हजार रुपये/क्विंटल को पार कर चुका है। 

इतना मिल रहा मसूर का दाम 

जल्दी बोई गई रबी फसलें अब पककर तैयार होने लगी हैं. इसी बीच रबी फसलों में से एक मसूर दाल ने देशभर की मंडियों में दस्तक दे दी है. अच्छी खबर ये है की मसूर की खेती करने वाले किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिससे उनके चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले तक कीमतों में नरमी दर्ज की गई थी. लेकिन, अब जैसे-जैसे नई फसल मंडियों में पहुंच रही है. कीमतों में सुधार आ रहा है. फिलहाल, मंडियों में मसूर को काफी अच्छा दाम मिल रहा है। 

मसूर मंडी भाव 

देश की लगभग सभी मंडियों में दाम मजबूत बने हुए हैं. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की मसूर का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से डबल चल रहा है. अपनी उपज को अच्छे दाम मिलने से किसान भाई खुश दिखाई दे रहे हैं। 

Aaj ka Chana Bhav: एमएसपी से दोगुना दाम पर बिक रहा चना, कीमतों में आई जबरदस्त तेजी

किसानों को कहना है की अभी शुरुआती समय में काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्हें उम्मीद है की आगे भी दाम ऐसे ही बने रहेंगे. ताकि अन्य किसानों को कम कीमत के चलते मायूस न होना पड़े। 

फसलों की लिस्ट

बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। 

क्या चल रहा है रेट 

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, शनिवार (2 मार्च) को मणिपुर की इंफाल मंडी में मसूर को सबसे अच्छा दाम मिला. यहां, मसूर दाल 11000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. मणिपुर की अन्य मंडियों में भी दाम 10 हजार रुपये/क्विंटल से ऊपर चल रहे हैं।

इसी तरह, पश्चिम बंगाल की मंडियों में भी किसानों को काफी अच्छा दाम मिल रहा है. शनिवार को सबसे अच्छा दाम रामकृष्णपुर (हावड़ा) मंडी में मिला. जहां, मसूर दाल 10200 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की मंडियों में मसूर 8 हजार रुपये/क्विंटल और उत्तर प्रदेश की मंडियों में 9 रुपये/क्विंटल के भाव में बिक रही है। 

Haldi ka Bhav: हल्दी के भाव 16 फीसदी बढ़े, इस साल उत्पादन घटकर 50 से 55 लाख बोरी रह सकता है