Haldi ka Bhav: हल्दी के भाव 16 फीसदी बढ़े, इस साल उत्पादन घटकर 50 से 55 लाख बोरी रह सकता है

नई दिल्ली, Turmeric price today: हल्दी का उत्पादन कम होने का असर इसकी कीमतों पर दिख रहा है। बीते कुछ दिनों से इसके भाव चढ़ रहे हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में हल्दी की कीमतों में और तेजी आ सकती है। इसके भाव 18,000 रुपये तक जा सकते हैं।
कितने बढ़े हल्दी के दाम
बीते कुछ दिनों से हल्दी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 15 दिन में हल्दी के वायदा भाव करीब 2,400 रुपये बढ़ चुके हैं। कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर 14 फरवरी को हल्दी का अप्रैल अनुबंध 14,970 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जिसने आज खबर लिखे जाने के समय 17,334 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। इस तरह बीते 15 दिन में हल्दी करीब 16 फीसदी महंगी हुई है। आगे इसके भाव 18,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर को छू सकते हैं।
हल्दी की आवक
इन दिनों मंडियों में हल्दी की आवक कम हो रही है। कमोडिटी विशेषज्ञ इंद्रजीत पॉल कहते हैं कि मंडियों में नई हल्दी की छिटपुट आवक शुरू हो गई है। इस महीने हल्दी की आवक में कमी देखी जा रही है।
Desi Jugaad: इस 10वीं पास किसान के देसी जुगाड़ ने मचा दिया धमाल, किसानों की टेंशन हो गई छू मंतर
फरवरी में अब तक मंडियों में करीब 12,270 टन हल्दी की आवक हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुई 35,150 टन आवक की तुलना में ढाई गुना से भी कम है।
हल्दी की कीमतों में तेजी क्यों
हल्दी के भाव बढ़ने की वजह इसका उत्पादन घटने का अनुमान है। आईग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने बताया कि इस साल हल्दी के उत्पादन में बड़ी गिरावट आने की संभावना है। साथ ही पुराना स्टॉक भी कमजोर है। मौसम प्रतिकूल रहने से अच्छी गुणवत्ता वाली हल्दी की इस साल कमी रह सकती है। इस साल हल्दी का उत्पादन 50 से 55 लाख बोरी होने का अनुमान है। जो पिछले साल के उत्पादन 80 से 85 लाख बोरी (60 किलो) से काफी कम है।
Aaj ka Chana Bhav: एमएसपी से दोगुना दाम पर बिक रहा चना, कीमतों में आई जबरदस्त तेजी
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।