Shani Ke Upay: 17 जनवरी से शनि देव कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा असर, करें ये उपाय?

Shani Ke Upay: हिंदू धर्म में मान्यता है कि जिनकी कुंडली में शनि दोष होता है उनके जीवन में कई परेशानियां आने लगती है। शनि ग्रह को अक्सर बुरे प्रभावों के लिए जाना जाता है। अगर आप नए साल में खुद को शनि के दुष्प्रभावों से बचाना चाहते हैं तो जरूर करें ये उपाय। 

 

Shani Ke Upay: कर्मफलदाता शनि लोगों के हर अच्छे और बुरे कर्म का हिसाब रखते हैं और उसी के हिसाब से उन्हें अच्छा फल देते हैं और दंड देते हैं। ज्योतिषी शास्त्र के मुताबिक 17 जनवरी 2023 से शनि देव कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

फिलहाल अभी शनि देव मकर राशि में स्थान बनाए हुए हैं। शनि के प्रकोप से बचने और उनकी कृपा पाने के लिए हर व्यक्ति अलग-अलग उपाय करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जब भी राशि परिवर्तन करता है या अपनी चाल बदलता है तो इसका प्रभाव जातकों पर पड़ता है। तो चलिए जानते हैं शनि के प्रकोप से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

ये भी पढ़ें: बर्खास्त होने के बाद एक बार फिर चयन समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं चेतन शर्मा

शनिदेव को ऐसे करें प्रसन्न

ज्योतिष अनुसार शनिदेव के बुरे प्रकोप से बचने के लिए हनुमान पूजा बहुत कारगर मानी जाती है। नए साल में यदि आप शनि के बुरे प्रभावों से बचना चाहते हैं तो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की बड़ी सा बड़ी समस्याएं खत्म हो जाती है।

जीवन में शनि से जुड़े कष्टों के दूर करने के लिए देवों के देव महादेव की उपासना भी बहुत लाभदायक मानी जाती है। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष आने वाली सफलताओं में बाधा डाल रहा है तो इससे बचने के लिए हर दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

इसके साथ-साथ शमी पत्र चढ़ाना भी शुभ होता है। ज्योतिष अनुसार ग्रहों से जुड़े कष्टों को दूर करने के लिए दान-दक्षिणा बहुत कारगर माना जाता है। यदि आपके जीवन में शनि दोष है या आप इससे बचना चाहते हैं

तो प्रत्येक शनिवार को किसी जरूरतमंद या दिव्यांग को काला कंबल, छाता, काला जूता, खिचड़ी आदि दान करना चाहिए। अगर आपके जीवन में शनि दोष है या शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही है तो ऐसे में भूल कर भी भी मास-मदिरा का सेवन न करें।

इस दौरान झूठ भी नहीं बोलना चाहिए। माना जाता है कि इससे शनि देव नाराज हो जाते हैं। यदि आप शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो हर शनिवार के दिन सरसों के तेल से मालिश करें। माना जाता है कि इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और आपके कष्ट भी दूर होने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: जल्द ही वापसी करने वाला है BGMI, इस दिन से होगा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध

इन राशियों को मिलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से छुटकारा

17 जनवरी 2023 को जैसे ही शनि मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। धनु राशि के लोगों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं तुला और मिथुन राशि के जातकों पर से शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी।

इस तरह से धनु, तुला और मिथुन राशि के लोगों के ऊपर अनुकूल प्रभाव होगा। कार्यो में सफलताएं मिलेगी, भाग्य का अच्छा साथ प्राप्त होगा और समाज में मान-सम्मान और यश में वृद्धि होगी। 

ये भी पढ़ें: जानिए कम खर्चे में कैसे शुरू करें मिनरल वॉटर का बिजनेस?

इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

साल 2023 में शनि के राशि परिवर्तन से जहां एक तरफ कुछ राशि के लोगों के ऊपर से साढ़ेसाती और ढैय्या खत्म हो जाएगी। वहीं कुछ राशियों पर इसकी शुरूआत हो जाएगी।

17 जनवरी 2023 को जैसे ही शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाता का पहला चरण शुरू होगा। वहीं मकर और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि का ढैय्या शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट किया अनिवार्य, टीम में वापसी के लिए चोटिल खिलाड़ियों को देना होगा DEXA टेस्ट

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें