Vastu Tips : जानें किन जगहों पर झाडू पोछा रखने से मां लक्ष्मी होती है नाराज?

आपको कभी भी झाडू पोछे को अपने बेडरूम, किचन और पूजा करने के स्थान पर नहीं रखना चाहिए, और साथ ही आपको झाडू पोछा ईशान कोण और दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. आप झाड़ू पोछा को घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में रखें. 
 

Haryana News Post : Vastu Tips : कई बार हम ऐसी चीजों को करते रहते हैं जिनका हमें पता भी नहीं होता और उनके कारण नुकसान हो जाता है. वास्तु शास्त्र में साफ कहा जाता हैं कि हमें अपने घर में साफ सफाई रखनी चाहिए, बिना सफाई के हमारे घर से मां लक्ष्मी मुंह मोड लेती है.

साथ ही वास्तु शास्त्र में ये भी बताया जाता है कि हमें चीजों को किन जगहों पर रखना चाहिए और किस दिशा में. जब हम इन चाजों को गलत दिशा में रखते हैं तो हम कई तरह की परेशानी होने लगती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस जगह पर झाडू पोछा नहीं रखना चाहिए, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है आइए जानते हैं पूरी जानकारी। 

Read Also : Rajasthan News: भीलवाड़ा में लड़कियों की नीलामी की रिपोर्टों पर घिर सकती है गहलोत सरकार


किचन और बेडरूम में कभी ना रखें झाडू पोछा :

आपको कभी भी झाडू पोछे को अपने बेडरूम, किचन और पूजा करने के स्थान पर नहीं रखना चाहिए, और साथ ही आपको झाडू पोछा ईशान कोण और दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. आप झाड़ू पोछा को घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में रखें. 


कहीं दूर छिपाकर रखें झाडू पोछा :

आपको बता दें कि आप झाडू को कभी खड़ा या उल्टा करके ना रखें. इससे आपके घर में पैसों की हानी होती है और मां लक्ष्मी आपके घर नहीं आती है. कभी भी आपको झाडू पोछे को दूसरों की नजरों के सामने नहीं रखना चाहिए।

Read Also : New Rules : कल से बदलने जा रहे आम आदमी से जुड़े ये जरूरी नियम, चेक करें पूरी लिस्ट

इस झाडू का करें प्रयोग :

आपको कभी भी पूरानी या फिर टूटी हुई झाडू को प्रयोग में नहीं लाना चाहिए. अगर आपका झाडू टूट जाता है तो आप इसे शनिवार के दिन ही बदलें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं. सबसे जरूरी बात कभी भी झाडू पोछे को बेडरूम में ना रखें, ऐसा करने से पति और पत्नी के बीच लड़ाई होने लगती है।


ये बात भी हैं जरूरी :

आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि शाम के समय झाड़ू न लगाएं वरना इससे मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं. आप कभी भी अपना यूज किया हुआ झाड़ू किसी और को यूज करने के लिए न दें इससे भी धन हानि होती है. इसके अलावा दो झाड़ू को जोड़कर न रखें, ऐसा मानते हैं कि ये घर में झगड़े का कारण बन सकता है.