Car Price Hike: अप्रैल 2025 से कार खरीदना होगा महंगा: किआ, टाटा और मारुति ने कीमतों में बढ़ोतरी का किया ऐलान

Kia Car Price Hike: किआ इंडिया ने कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी की घोषणा की
किआ इंडिया ने 18 मार्च 2025 को बताया कि वह अप्रैल से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों (car prices) में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत (production cost) और सप्लाई चेन खर्चों (supply chain cost) में हो रही वृद्धि के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। किआ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी और शानदार फीचर्स वाली कारें देना चाहते हैं, लेकिन बढ़ती लागत (increasing cost) के चलते हमें यह फैसला लेना पड़ रहा है।"
टाटा मोटर्स ने भी लिया बड़ा फैसला
किआ से पहले टाटा मोटर्स ने 17 मार्च को ऐलान किया कि वह अपने कमर्शियल वाहनों (commercial vehicles) की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह नई कीमतें भी 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों (raw material prices) में उछाल और बढ़ते खर्चों के कारण यह बदलाव जरूरी हो गया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।
मारुति सुजुकी ने पहले ही दी थी चेतावनी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी पहले घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 4% तक का इजाफा करेगी। कंपनी के मुताबिक, इनपुट लागत (input cost), ऑपरेशनल खर्च (operational cost), और महंगाई (inflation) के चलते यह कदम उठाना पड़ा। मारुति ने कहा कि वह लागत कम करने की हर कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना मजबूरी बन गई है।
क्या दूसरी कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम?
ऑटोमोबाइल सेक्टर (automobile sector) में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि किआ, टाटा, और मारुति के बाद अन्य कंपनियां भी जल्द ही कीमतें बढ़ा सकती हैं। कच्चे माल की कमी, लॉजिस्टिक खर्च (logistics cost), और सप्लाई चेन की दिक्कतें इसकी बड़ी वजह हैं।
अभी कार खरीदना क्यों है फायदेमंद?
अगर आप नई कार खरीदने (buy new car) की योजना बना रहे हैं, तो मार्च 2025 के आखिरी हफ्ते तक बुकिंग करना आपके बजट के लिए समझदारी भरा कदम हो सकता है। अप्रैल से किआ, टाटा मोटर्स, और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही हैं, जिसके बाद आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। तो देर न करें, अभी प्लान बनाएं और अपनी पसंदीदा कार घर लाएं।
Car Prices hike: मारुति और टाटा की कारें अप्रैल से महंगी! जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।