Raid 2 OTT Release date: रेड 2 की ओटीटी रिलीज का खुलासा, अजय देवगन की फिल्म कब और कहां देखें?

Ajay Devgn Raid 2 OTT Release date entertainment news: अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट क्राइम थ्रिलर 'रेड' का दूसरा भाग है। हाल ही में 24 मार्च को अजय देवगन ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी देते हुए 'रेड 2' का नया पोस्टर जारी किया और इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी किया।
Raid 2 OTT Release date: रेड 2 की ओटीटी रिलीज का खुलासा
अब ताजा जानकारी के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ करार किया है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म डिजिटल दुनिया में भी दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
'रेड 2' का ओटीटी पार्टनर कौन?
सूत्रों की मानें तो अजय देवगन की 'रेड 2' को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी, जो उन दर्शकों के लिए बड़ी राहत की बात है जो इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। घर बैठे नेटफ्लिक्स पर इस क्राइम थ्रिलर का आनंद लेना अब आसान होगा। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो 'रेड 2' 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दुनिया भर के दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।
फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण
'रेड 2' का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे। अजय देवगन इसमें एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में दिखेंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, और यह टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जा रही है। यह फिल्म न सिर्फ एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी, बल्कि दर्शकों को एक रोमांचक कहानी का अनुभव भी देगी।
क्या Raid 2 में फिर भ्रष्टाचारी को सबक सिखाएंगे अजय देवगन? पोस्टर ने मचाई हलचल
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।