1. Home
  2. Auto

Car में Airbags का है ये काम, हादसे के वक्त कैसे एयरबैग बचाता है लोगों की जान?

Car में Airbags का है ये काम, हादसे के वक्त कैसे एयरबैग बचाता है लोगों की जान?
How Do Airbags Save Lives: जानते हैं एयरबैग क्या हैं और वे कार दुर्घटनाओं में कैसे जान बचाते हैं?

How Do Airbags Save Lives in Car Accidents: आजकल सड़कें खतरों से भरी हैं और आए दिन हादसों की खबरें आती रहती हैं। कंपनियां भी इस बात को समझती हैं, इसीलिए वे अब गाड़ियों में पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं। 

इनमें से एक है एयरबैग. क्या आप जानते हैं ये एयरबैग क्या है और कैसे काम करता है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं!

Airbags: एयरबैग क्या है?

एयरबैग एक गुब्बारे की तरह होता है, जो कार के स्टीयरिंग और दरवाजे के पास लगाया जाता है। इसका काम दुर्घटना होने पर ड्राइवर और आगे बैठे लोगों को बचाना है। 

सरकार ने 2019 से यह अनिवार्य कर दिया है कि हर गाड़ी में एयरबैग होना चाहिए। और आजकल कंपनियां गाड़ियों में एक या दो नहीं बल्कि 6 एयरबैग तक उपलब्ध करा रही हैं!

एयरबैग कब खुलता है?

एयरबैग तभी खुलता है जब कार की जोरदार टक्कर होती है। कार में लगे सेंसर टक्कर का पता लगा लेते हैं और तुरंत एयरबैग को खुलने का सिग्नल भेज देते हैं। फिर, एयरबैग तुरंत फूल जाता है और आपको चोट लगने से बचाता है। 

एयरबैग का क्या काम है?

यह सेफ्टी फीचर किसी दुर्घटना के समय मुख्य रूप से स्टीयरिंग और सामने बैठे लोगों की छाती, सिर और हाथों की सुरक्षा करता है। जब गाड़ी आगे या पीछे से टकराती है तो एयरबैग में लगा सेंसर तुरंत एक्टिव हो जाता है। 

और पलक झपकते ही एयरबैग खुल जाता है और लोगों को सीट पर सुरक्षित रख देता है, जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगती और उनकी जान बच जाती है। 

जानिए Bajaj Pulsar 150 के लिए कितनी देनी होगी Down Payment और कितनी बनेगी इसकी EMI?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub