Alibaba Ek Andaaz Andekha Chapter 2 में सिमसिम कैसे करेगी अली की अगली चाल का सामना?

Haryana News Post : Entertainment News: अभिषेक निगम के अली-द रखवाला के रूप में परवाज़ में एंट्री करने के साथ सोनी सब के ‘अलीबाबा- एक अंदाज अनदेखा : चैप्टर 2’ (Alibaba Ek Andaaz Andekha Chapter 2) की कहानी एक नये रोमांचक अध्याय में पहुंच गई है।
आगामी एपिसोड्स में, दर्शक सिमसिम (Sayantani Ghosh) को उसके रास्ते में आने वाली हर बाधा को असली अली का पता लगाने के एक अवसर में बदलते देखेंगे। हालांकि, जब सिमसिम को पता चलता है कि अली मर चुका है, तो उसका हर गेम प्लान धरा का धरा रह जायेगा। दूसरी ओर, अली सिमसिम की असली पहचान का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उसके दिमाग में एक गेम प्लान है, जिससे उसे सिमसिम तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
Read Also: Entertainment News : कपिल शर्मा के शो में जल्द आने जा रहा ये कॉमेडियन, आप भी जरूर देखें
अली के गेम प्लान पर सिमसिम की क्या प्रतिक्रिया होगी ?
सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh), जोकि सिमसिम का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “सिमसिम की जिंदगी क महत्वपूर्ण मोड़ पर आ गई है, क्योंकि वह यह पता लगाने में असमर्थ है कि इबलिस और अली दोनों मर चुके हैं। वह इस बात से अनजान है कि परवाज़ का नया रखवाला उसके खिलाफ एक गेम प्लान कर रहा है और वह धीरे-धीरे उसकी चाल में फंसती जा रही है।
मुझे लगता है कि दर्शकों को सिमसिम का एक अलग पहलू देखने का मौका मिलेगा और यह दिखना दिलचस्प होगा कि वह अली का सामना कैसे करेगी और अली द्वारा बुने गये इस जाल से कैसे बाहर आयेगी। हमारे साथ बने रहिये और देखते रहिये Alibaba - Ek Andaaz Andekha: Chapter 2’’
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।