1. Home
  2. Bollywood

Gaurav Khanna अब Khatron Ke Khiladi 15 में मचाएंगे धमाल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जीत के बाद नया चैलेंज

Gaurav Khanna अब Khatron Ke Khiladi 15 में मचाएंगे धमाल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जीत के बाद नया चैलेंज
Gaurav Khanna in Khatron Ke Khiladi 15: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) जीतने के बाद अब 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) में एंट्री की खबर से फैंस उत्साहित हैं। 'अनुपमा' फेम गौरव को मेकर्स ने अप्रोच किया है। क्या वह स्टंट्स में भी ट्रॉफी जीतेंगे?

Gaurav Khanna to enter in Khatron Ke Khiladi 15:  टीवी इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने अपनी शानदार एक्टिंग और खास अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'अनुपमा' (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर गौरव ने ऐसी छाप छोड़ी कि शो छोड़ने के बाद भी फैंस उन्हें भूल नहीं पाए।

हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में अपनी कुकिंग का जादू दिखाते हुए गौरव खन्ना ने न सिर्फ जजेस का दिल जीता, बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। अब खबर है कि गौरव एक नए रियलिटी शो में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं।

Gaurav Khanna अब Khatron Ke Khiladi 15 में मचाएंगे धमाल

जी हां, हम बात कर रहे हैं 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) की, जो अपने रोमांचक अंदाज के साथ छोटे पर्दे पर फिर से तहलका मचाने को तैयार है। सूत्रों की मानें तो गौरव खन्ना को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है और मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक न तो गौरव की ओर से और न ही शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने आया है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या उनका पसंदीदा अनुज इस बार स्टंट्स के मैदान में अपनी हिम्मत दिखाएगा?

'खतरों के खिलाड़ी 15' में इन सितारों का भी नाम चर्चा में

'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए कई बड़े टीवी सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और सनाया ईरानी जैसे स्टार्स को भी शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है। वहीं, मोहसिन खान और ईशा सिंह ने इस बार शो से पहले ही किनारा कर लिया है। रोहित शेट्टी के इस एडवेंचर शो का नया सीजन दर्शकों के लिए ढेर सारा एक्साइटमेंट लेकर आने वाला है।

गौरव खन्ना की कुकिंग स्किल्स और एक्टिंग के बाद अब स्टंट्स में हाथ आजमाने की खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर है। अगर गौरव 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनते हैं, तो यह उनके करियर का एक और शानदार पड़ाव होगा। क्या गौरव इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाएंगे? यह तो वक्त ही बताएगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub