Haryanvi Dance Video: पीले सूट में कतई सेक्सी लग रहीं सपना ने अंधेरी रात में किया धमाकेदार डांस, खूब नाची भीड़
कहने के लिए तो हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांसर और एक से बढ़कर एक डांसर आई, लेकिन जो ख्याति सपना चौधरी ने बनाई वह हर किसी को मेहनत करने की प्रेरणा देती हैं।
सपना चौधरी की पहचान केवल देश तक ही सीमित नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्हें खूब प्यार मिलता है। कभी उन्होंने छोटे मंचों पर जमकर डांस कर गदर मचाया तो लोगों ने ताने मारने से नहीं छोड़ा।
लेकिन सपना ने जली कटी बातों को सुनने के बाद भी मेहनत करनी नहीं छोड़ी। अब सपना मुंह मांगी कीमत में अपने कार्यक्रम करती हैं, जिन्हें लोगों का खूब प्यार और दुलार मिलता है।
सपना की लोकप्रितयता के मामले में हर कोई नहीं टिक पाता। बॉलीवुड में कुछ सितारें हैं जो सपना को टक्कर देते हैं। इस बीच उनका एक और डांस वीडियो तेजी से धमाल मचा रहा है, जहां उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
Maha Shivratri पर गर्लफ्रेंड और प्रेमिका को भेजें Wishes Messages मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
MahaShivratri पर भेजें ये Funny shayari और Quotes सभी पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे
सपना ने पीले सूट में ढाया कहर
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के वैसे तो खूब वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचाए रहते हैं, जहां उन्हें लोगों का खूब प्यार और दुलार मिलता है। इस बीच उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका किए हुए हैं।
जहां उन्हें बूढ़ों और जवानों का प्यार मिल रहा है। सपना को देख हर किसी का दिल फिसल रहा है। क्वीन पीले सूट में एकदम बिंदास लग रही हैं, जिनका सेक्सी अंदाज हर किसी को मस्त करता दिख रहा है।
महाशिवरात्रि पर ऐसे भेजें शुभकामना संदेश और MahaShivratri Messages
इस वीडियो अब तक कई कई लाख बार देखा जा चुका है, जहां लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा।
जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री से कुछ दिन पहले बिग बॉस के मंच पर कदम रखा था, जहां उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला था।
महाशिवरात्रि पर दोस्तों के साथ शेयर करें Lord Shiva के Quotes और Messages
Mahashivratri पर भेजें एडवांस में भेजें Wishes और Messages बनी रहेगी भोले बाबा की कृपा
Mahashivratri पर अपने Boss को भेजें Wishes और कर दीजिए इम्प्रेस
Mahashivratri 2023 पर वाइफ को भेजें भोलेनाथ की Wishes, Messages और Quotes
Mahashivratri पर Husband को भेजिए ये सुंदर Wishes, मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।