Krrish 4: जानिए क्यों Rakesh Roshan ने छोड़ा बेटे ऋतिक की फिल्म का निर्देशन, ये है अहम वजह

Know why Rakesh Roshan not Directing Krrish 4: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'कृष' की चौथी फिल्म 'कृष 4' (Krrish 4) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 'कोई मिल गया', 'कृष', और 'कृष 3' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले राकेश रोशन अब इस सीरीज की अगली कड़ी को डायरेक्ट नहीं करेंगे। हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह अब इस फ्रेंचाइजी के निर्देशन से हट रहे हैं। राकेश ने साफ किया कि वह फिल्म की निगरानी जरूर करेंगे, लेकिन कैमरे के पीछे की कमान किसी और को सौंपने का फैसला लिया है।
Krrish 4 का निर्देशन नहीं करेंगे Rakesh Roshan
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में राकेश रोशन ने बताया, "मैंने 'कृष 4' के निर्देशन से खुद को अलग कर लिया है। मेरा काम अब यह सुनिश्चित करना होगा कि फिल्म सही दिशा में बन रही है।" उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे कहा, "अगर आने वाले वक्त में मेरे दिमाग ने साथ नहीं दिया और मुझे इसे आगे बढ़ाना पड़ा, तो मुझे कैसे पता चलेगा कि टीम क्या बना रही है?" राकेश का यह बयान उनके अनुभव और समझ को दर्शाता है, जो दशकों से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ते आए हैं।
जरूरी नहीं कि वो ब्लॉकबस्टर ही बने : राकेश रोशन
उन्होंने यह भी जोड़ा, "अगर मैं खुद फिल्म डायरेक्ट करूं, तो यह जरूरी नहीं कि वो ब्लॉकबस्टर ही बने।" फैंस अब यह जानने को उत्सुक हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर इस फिल्म को कौन सा डायरेक्टर बनाएगा। 'कृष 4' में ऋतिक एक बार फिर सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगे, जिसे लेकर उत्साह चरम पर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों 'वॉर 2' की शूटिंग में जुटे हैं। इस फिल्म में वह एजेंट कबीर के किरदार में वापसी करेंगे और यह 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
राकेश रोशन का यह फैसला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह अपनी विरासत को नए हाथों में सौंपने के लिए तैयार हैं। अब देखना यह है कि 'कृष 4' को नया डायरेक्टर मिलने के बाद यह फिल्म कितना कमाल दिखाती है।
John Abraham और Akshay Kumar कॉमेडी मूवी Garam Masala 2 में आ रहे हैं गुदगुदाने
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।