BSEB Class 12th Exam Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं 2025 इस बार कितना होगा पास प्रतिशत? जानें पिछले 5 साल का रुझान

BSEB Class 12th Exam Result 2025 kab ayega: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इस साल 1 फरवरी से 15 फरवरी तक कक्षा 12वीं की लिखित परीक्षाएं आयोजित की थीं। परीक्षाएं खत्म हुए अब काफी समय बीत चुका है, और होली का त्योहार भी गुजर गया। ऐसे में बिहार बोर्ड इंटर के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा। साथ ही, रिजल्ट की घोषणा से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी। हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म के करियर सेक्शन में भी रिजल्ट लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि छात्र आसानी से अपने परिणाम देख सकें।
BSEB Class 12th Exam Result 2025 कब आएगा?
हालांकि, बीएसईबी ने अभी तक सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसलिए अभी तारीख का अनुमान लगाना मुश्किल है। लेकिन पिछले पांच सालों के पासिंग पर्सेंटेज पर नजर डालकर हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2025) कितना शानदार हो सकता है।
पिछले पांच सालों का पासिंग पर्सेंटेज: एक नजर यहां हमने पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों को आपके सामने रखा है, जिसमें पास प्रतिशत, परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या और पास होने वाले छात्रों की जानकारी शामिल है।
- 2020: पास प्रतिशत - 80.44%, कुल छात्र - 12,04,834, पास छात्र - 9,70,782
- 2021: पास प्रतिशत - 78.04%, कुल छात्र - 13,18,227, पास छात्र - 10,45,944
- 2022: पास प्रतिशत - 80.15%, कुल छात्र - 13,25,749, पास छात्र - 10,62,587
- 2023: पास प्रतिशत - 83.7%, कुल छात्र - 13,18,227, पास छात्र - 10,88,490
- 2024: पास प्रतिशत - 87.21%, कुल छात्र - 13,04,352, पास छात्र - 10,03,224
इन आंकड़ों से साफ है कि पिछले कुछ सालों में पास प्रतिशत में लगातार सुधार हुआ है। खासकर 2024 में पासिंग पर्सेंटेज 87.21% तक पहुंचा, जो एक बड़ा उछाल दर्शाता है। इस आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 88% के आसपास जा सकता है।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र अपने बिहार बोर्ड इंटर परिणाम (Bihar Board Inter Result) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। बोर्ड सोशल मीडिया के जरिए रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी पहले ही दे देगा। हमारी डिजिटल एजुकेशन टीम इस पर नजर रखे हुए है, ताकि आपको सबसे तेज और सटीक अपडेट मिल सके। इसलिए ताजा खबरों के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।
बता दें कि विज्ञान (Science), कला (Arts), और वाणिज्य (Commerce) तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित होंगे। पिछले साल की तरह, इस बार भी बीएसईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board 12th Result 2025) की घोषणा कर सकता है। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या, पास होने वाले छात्रों का आंकड़ा, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम जैसी अहम जानकारी साझा करेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।