1. Home
  2. Cricket

ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीयों का जलवा अभिषेक-वरुण टॉप-2 में, क्या है राज

ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीयों का जलवा अभिषेक-वरुण टॉप-2 में, क्या है राज
ICC Ranking news : आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती दूसरे स्थान पर चमके। हार्दिक पंड्या ऑलराउंडरों में टॉप पर, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टॉप-5 में। अकील हुसैन नंबर 1 गेंदबाज, ट्रेविस हेड बल्लेबाजों में आगे। न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट और फिन एलेन की रैंकिंग में उछाल।

Indian batters dominates in mens T20i team rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टी20 रैंकिंग में छाए हुए हैं। विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी सूची में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है। ऑलराउंडरों की बात करें तो हार्दिक पंड्या 252 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं, जबकि नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (233 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (210 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीयों का जलवा

तिलक वर्मा और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पीछे नहीं हैं। ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर जमे हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं अभिषेक (829 अंक), तिलक (804 अंक), और सूर्यकुमार (739 अंक) मजबूती से टॉप-5 में बने हुए हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 815 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

अभिषेक-वरुण टॉप-2 में, क्या है राज

गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 अंकों के साथ नंबर एक टी20 गेंदबाज हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती 706 अंकों के साथ उनके बेहद करीब हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद (705 अंक), श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (700 अंक), और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (694 अंक) शीर्ष-5 में शामिल हैं। भारत के रवि बिश्नोई 674 अंकों के साथ छठे और अर्शदीप सिंह 653 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि टीम ने जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की बढ़त लेने वाली कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट 20 पायदान की छलांग लगाकर 13वें और फिन एलेन आठ पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाज जैकब डफी ने दो मैचों में छह विकेट लिए, जिसमें पहले मैच में 14 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इससे वह 23 पायदान ऊपर चढ़कर 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

IPL 2025 Opening Ceremony: शाहरुख, सलमान से लेकर प्रियंका तक, ये सितारे करेंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub