1. Home
  2. Bollywood

स्टेज पर चढ़ Muskaan Baby ने मचा दिया ग़दर, सेक्सी डांस मूव्स देख लोगों के छूटे पसीने

स्टेज पर चढ़ Muskaan Baby ने मचा दिया ग़दर, सेक्सी डांस मूव्स देख लोगों के छूटे पसीने
अब इन दिनों मुस्कान बेबी का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसे देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। 

हरियाणा में इन दिनों सबसे ज्यादा कोई चीज मशहूर है तो वह है वहां के स्टेज डांस। हरियाणा के स्टेज डांसर को इन दोनों देश के कोने-कोने में पहचान मिल रही है। हरियाणा के इन स्टेज डांसर की वीडियो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर काफी दिलचस्पी के साथ देखते हैं और शेयर भी करते हैं।

इसी का नतीजा है कि हरियाणा के इन गानों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपना एक अलग सा जलवा कायम कर रखा है।अब हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर में से एक डांसर का गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों को पसंद भी आ रहा है। हम यहां पर बात कर रहे हैं हरियाणा की तेजी से उभरती हुई डांसर मुस्कान बेबी के बारे में। मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) सपना चौधरी की तरह ही एक स्टेज डांसर है। लेकिन उनकी पहचान काफी अलग है।

मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर आती है तो लोग उनकी तंग सलवार सूट को देखकर उनके दीवाने हो जाते हैंइसके अलावा मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) डांस करने के दौरान अपने चेहरे से इतने किलर एक्सप्रेशन देती है कि भीड़ में मौजूद ताऊ में भी जवानी दौड़ पड़ती है।

अब इन दिनों मुस्कान बेबी का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसे देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। मुस्कान बेबी के जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे हैं उस गाने का नाम है Over Load Jawani Ka।

गाने में मुस्कान बेबी अपने सिगनेचर स्टेप लगाते हुए दिख रही है।देखा जा सकता है कि वह स्टेज के चारों तरफ घूम-घूम कर डांस कर रही है। और भीड़ में मौजूद हर एक व्यक्ति मोबाइल से उन्हें अपने कमरे में कैद कर लेना चाहता है।

वही डांस करते समय मुस्कान बेबी भी ऐसे एक्सप्रेशन देती है जो हर किसी को उनका दीवाना बना रहा है। मुस्कान बेबी के वायरल होने वाले इस गाने को यूट्यूब चैनल Haryanvi Dancer पर पोस्ट किया गया है।

इस गाने को अब तक 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रेडिंग लिस्ट में आ चुका है।

कमेंट बॉक्स में लोगों का मानना है की मुस्कान बेबी आने वाले समय में सपना चौधरी से भी बड़ा नाम बनकर उभरेंगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img