1. Home
  2. Bollywood

sapna chaudhary : सपना चौधरी ने किया ताबड़तोड़ डांस, फैंस हुए बावले

 sapna chaudhary  : सपना चौधरी ने किया ताबड़तोड़ डांस, फैंस हुए बावले 
सपना के हर एक गाने हिट हो रहे हैं सपना ने हाल ही में अपने 7 गानों को रिलीज किया है जिसमें लोगों की दीवाना होता देखा गया है और उनके हर एक गाने हिट गए हैं। अपनी मेहनत से उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है कि वो किसी परिचय की मोहताज नहीं.

Haryana News Post : sapna chaudhary : सपना चौधरी लोगों की दिलों की धड़कन बन चुकी हैं और इनके डांस को देखने के लिए टेंट तक को फाड़ देते हैं। आज सपना को इतने लोग जानते हैं ये आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं।

सपना के हर एक गाने हिट हो रहे हैं सपना ने हाल ही में अपने 7 गानों को रिलीज किया है जिसमें लोगों की दीवाना होता देखा गया है और उनके हर एक गाने हिट गए हैं। अपनी मेहनत से उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है कि वो किसी परिचय की मोहताज नहीं.

तो चलिए दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे गाने की वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी सपना के दीवाने हो जाओगे। दरअसल, जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम बलम है जिसमें लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया है। सपना के लिए लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि हरियाणवी क्वीन की पुरानी वीडियो तक को लोग देखना पसंद करते हैं.

Read Also: ​​​​​​​


नीला सूट पहन लोगों पर ढा रही कहर :

जहां भी सपना डांस करने के लिए जाती हैं वहां लोगों की भीड़ लग जाती है और लोग उनके एक ही दीदार को तरसते हैं। हाल ही में लॉन्च गाने में सपना नीला सूट पहन लोगों के दिलों पर कहर ढा रही हैं। उस पर उनका स्टाइल तो जबरदस्त है ही. यही अंदाज सपना ने अपने लेटेस्ट स्टेज शो में भी दिखाया. उन्होंने कुछ दिन पहले रिलीज गाने बलम पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. 

Read Also: Sapna Chaudhary : सपना चौधरी के ठुमकों ने लूटा लोगों का दिल, देखने को उमड़ी भीड़


10 दिनों में तीन गाने हिट :

सपना ने एक महीने में ही अपने 7 गाने रिलीज कर दिए हैं और वो सभी के सभी लोगों को पसंद आ रहे हैं। एक से बढ़कर एक गाना सपना ने बनाया है।  उन्हें इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके हैं. वो कभी मजबूरी में इस फील्ड में आई थीं और देखते ही देखते हरियाणा की शान बन बैठीं. 

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।