Sikandar Advance booking Collection: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही मचाया धमाल, यूएसए में एडवांस बुकिंग से हुई मोटी कमाई

Sikandar Advance booking Collection: यूएसए में एडवांस बुकिंग का जलवा
भारत में अभी सिकंदर की टिकट बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन अमेरिका में फैंस ने इसे हाथोंहाथ लिया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने यूएसए में शानदार शुरुआत की है। वहां एडवांस बुकिंग से अब तक 16,047 डॉलर की कमाई हो चुकी है, जो भारतीय रुपये में लगभग 13 लाख 91 हजार 405 रुपये बनता है। विदेश में फिल्म को कुल 504 शोज मिले हैं, जो इसके क्रेज को साफ दिखाता है। सलमान खान के फैंस की दीवानगी एक बार फिर साबित हो रही है।
किन फिल्मों से होगा मुकाबला?
सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल सकती है। भारत में यह फिल्म दो बड़ी रिलीज के साथ भिड़ेगी। पहली है विक्की कौशल की छावा और दूसरी मोहनलाल की साउथ सुपरहिट एंपुरान (Empuraan), जो 27 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, विदेश में सिकंदर का मुकाबला मैड सीक्वल से होगा। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फैंस को इस धमाकेदार जोड़ी से बड़ी उम्मीदें हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
क्या सिकंदर बन पाएगी Salman Khan की सबसे बड़ी हिट? रिलीज डेट ने बढ़ाई उत्सुकता
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।