1. Home
  2. Business

Petrol Rate : खुशखबरी! कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी, डीजल-पेट्रोल के नए रेट जारी

Petrol Rate : खुशखबरी! कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी, डीजल-पेट्रोल के नए रेट जारी

New Price : बढ़ती महंगाई को लेकर आज हर एक आम आदमी परेशान है। वही डीजल पेट्रोल की  कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आज कच्चे तेल की कीमतों में कुछ कमी देखने को मिली है जिससे आम जनता को राहत की सांस आई है। आइए खबर में जानते हैं कितनी कमी देखने को मिली और क्या हैं डीजल के नए रेट। 

Haryana News Post : Intenational Market में क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. मंगलवार को एक बार फिर इसमें करीब डेढ़ प्रतिशत की नरमी देखी गई. इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) चार महीने से एक ही स्तर पर बने हुए हैं.

महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में तेल की कीमत में चार महीने पहले बदलाव हुआ था. उस समय केंद्र ने तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी.


क्रूड ऑयल आज के ताजा रेट : 

Read Also :  12वीं किस्त को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब आएंगे किसानों के खाते में पैसे


क्रूड ऑयल में पिछले तीन महीने में 30 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है. मंगलवार को WTI Crude गिरकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 90.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. मेघालय में पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के रेट में 1.5 रुपये लीटर की तेजी आई है. वहीं, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के गठन के बाद तेल पर वैट घटाया गया था. जिससे पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये सस्ता हो गया था. 


इस साल 22 मई 2022 को मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली Excise Duty में कटौती की थी. सरकार के इस कदम के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्ता हो गया था. इसके तुरंत बाद कुछ राज्य सरकारों ने भी वैट कम किया था.


 हमारे साथ जानिए आपके शहर के ताजा रेट : 

Read More : छोटी कार में जुगाड़ कर फिट किया विंडो एसी, 4 मिनट में कार हुई चिल्ड


पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 Rs और डीजल 79.74 Rs per liter 
 दिल्ली पेट्रोल 96.72 Rs और डीजल 89.62 Rs per liter 
मुंबई पेट्रोल 111.35 Rs और डीजल 97.28 Rs per liter 
चेन्नई पेट्रोल 102.63 Rs और डीजल 94.24 Rs per liter 
 कोलकाता पेट्रोल 106.03 Rs और डीजल 92.76 Rs per liter 
नोएडा में पेट्रोल 96.57 Rs और डीजल 89.96 Rs per liter 
 लखनऊ में पेट्रोल 96.57 Rs और डीजल 89.76 Rs per liter 
 जयपुर में पेट्रोल 108.48 Rs और डीजल 93.72 Rs per liter 
 तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 Rs और डीजल 96.52 Rs per liter 
 पटना में पेट्रोल 107.24 Rs और डीजल 94.04 Rs per liter 
गुरुग्राम में 97.18 Rs और डीजल 90.05 Rs per liter 
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 Rs और डीजल 87.89 Rs per liter 
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 Rs और डीजल 94.76 Rs per liter 
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 Rs और डीजल 84.26 Rs per liter 
 हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 Rs और डीजल 97.82 Rs per liter 

चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट


पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए तेल कंपनियां रटर के माध्यम से रेट चेक करने की फैसेलिटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (LOC) के उपभोक्ता को फरढ<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर ऌढढफकउए <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर फरढ<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर रटर करें.
 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।