छत्तीसगढ़ में निकली CGPSC Recruitment 2025, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

CGPSC Recruitment 2025 get a great job in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती जारी की है।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी।
CGPSC Recruitment 2025 के लिए करें आवेदन
आवेदन शुरू होते ही भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन मोड से ही फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 तय की गई है।
इस भर्ती के जरिए सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक के कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 13 पद अनारक्षित वर्ग, 4-4 पद अनुसूचित जाति और ओबीसी तथा 9 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 12 के अनुसार 56100 रुपए वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से औद्योगिक रसायन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान या एमबीए/पीजीडीएम (एआईसीटीई) में से किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर किया होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 40 वर्ष है।
UPPSC PCS Mains 2025: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि क्या है?
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।