1. Home
  2. Career

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025: भर्ती का नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025 apply now: सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है। दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में करीब 8000 शिक्षक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, इन पदों पर शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए एमसीडी निगम प्रशासन ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) को मांग पत्र भेजा है।

भर्ती का नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिया गया है। जिसमें फॉर्म भरने की तिथि से लेकर शिक्षक पदों तक की योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी। 

नोटिफिकेशन अप्रैल/मई में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, नोटिफिकेशन की जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

DSSSB Delhi Teacher Recruitment 2025 योग्यता

पिछली भर्तियों के मद्देनजर अगर DSSSB शिक्षक की योग्यता पर नजर डालें तो उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

बीएड और सीटीईटी पास होना भी जरूरी है।

अभ्यर्थियों की आयु सीमा अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।

ओबीसी को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है, एससी, एसटी को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है।

प्राइमरी टीचर के लिए ग्रेजुएशन, डीएलएड और सीटीईटी पास होना योग्यता है। असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए।

पीजीटी टीचर के पद के लिए संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री, बीएड या बीए.बी.एड/बीएससी.बी.एड या तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-एमएड होना जरूरी है।

हालांकि, भर्ती की मूल अधिसूचना में बदलाव होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Bihar Board Result 2025: जानिए बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा? बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub