Covid 19 Cases in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, एक दिन में पाए गए इतने मरीज

Haryana News Post (नई दिल्ली) India Covid Case : देश और दुनियाभर में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर पांव पसारने लगा है, जिसके दिन प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के सब वेरिएंट JN.1 के मामलों में अचानक उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे हर कोई परेशान होता दिख रहा है।
देशभर में एक दिन में ही 600 से ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए, जिससे अफरा-तफरी जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। अब तो हालात ऐसे हैं कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता भी संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
अब मां और बाप तो स्कूलों और सरकार से दिशा-निर्देश लेने की कोशिश भी कर रहे हैं। सरकार की ओर से अभी तो कोरोना वायरस के चलते किसी तरह के सावधानी वाले दिशा-निर्देश जारी नहीं किए ए हैं।
एक दिन में आए इतने केस
भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए हैं। यह 21 मई के बाद सबसे ज्यादा केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के सक्रिय केस बढ़कर 2,311 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में केरल और तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 4.50 करोड़ मामले सामने आए हैं। पूरे एनसीआर में सभी स्कूल और कॉलेज बिना किसी कोविड प्रोटोकॉल के पूरी क्षमता से चल रहे हैं। बढ़ते मामलों को लेकर अभिभावक की टेंशन आसमान पर है।
कोरोना को लेकर अधिकारियों की राय
भारत में एक बार फिर से कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही सब वैरिएंट JN.1 पिछले कुछ हफ्तों में सबसे तेजी से फैल रहा है, जिससे हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड के बढ़ रहे मामलों के बीच, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
भारत में वैज्ञानिक नए वैरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं। हालांकि, वीके पॉल ने राज्यों को कोविड की तैयारी बढ़ाने, परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की जरूरतों पर बल दिया है। जानकारी के लिए बता दें तीन साल पहले कोरोना वायरस संक्रमण ने भारत में तबाही मचाई थी, जिसमें बड़ी संख्या में मामले सामने आए।
Rajasthan Corona : कोविड की तैयारियों की समीक्षा, ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम तैयार करने के निर्देश
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।