1. Home
  2. Cricket

CSK vs RCB: क्या 17 साल का इंतज़ार चेपॉक में खत्म होगा?

CSK vs RCB: क्या 17 साल का इंतज़ार चेपॉक में खत्म होगा?
IPL 2025 news in Hindi: आईपीएल 2025 का 8वां मैच: CSK vs RCB चेपॉक स्टेडियम में। 17 साल से जीत को तरस रही RCB क्या विराट कोहली के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाएगी? धोनी, जडेजा और अश्विन की स्पिन तिकड़ी से होगा मुकाबला। पिच और फिटनेस पर भी नजर।
CSK vs RCB IPL 2025 match head to head records: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक जंग से कम नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। ये वही मैदान है, जहां पिछले 17 सालों से RCB को जीत नसीब नहीं हुई। क्या इस बार विराट कोहली अपनी टीम को उस ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा पाएंगे, जिसका सपना वो सालों से देख रहे हैं? आइए, इस मुकाबले की हर बारीकी को समझते हैं।

चेपॉक: CSK का अभेद्य किला

चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम CSK के लिए एक ऐसा गढ़ है, जहां विरोधी टीमें दहशत में आ जाती हैं। RCB ने यहां सिर्फ एक बार, 2008 में IPL के पहले सीजन में जीत हासिल की थी। उस टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली अब फिर से इतिहास दोहराने की कोशिश करेंगे। लेकिन ये आसान नहीं होगा। चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों की दोस्त मानी जाती है, और CSK के पास रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद जैसे धुरंधर हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इन तीनों ने मिलकर 11 ओवर में सिर्फ 70 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। ऐसे में RCB के बल्लेबाजों के लिए ये चुनौती किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी।

CSK vs RCB: कोहली की रणनीति और टीम का साथ

विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में स्पिन के खिलाफ अपने खेल को निखारा है। स्वीप और स्लॉग स्वीप जैसे शॉट्स उनकी ताकत बन चुके हैं। लेकिन चेपॉक में जीत के लिए सिर्फ कोहली का बल्ला काफी नहीं होगा। उन्हें फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों का साथ चाहिए। पिच को देखते हुए RCB जैकब बेथल को टिम डेविड की जगह मौका दे सकती है, क्योंकि वो लेफ्ट-आर्म स्पिन के खिलाफ बेहतर विकल्प हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी नजर है। अगर वो ठीक होते हैं, तो रसिक सलाम को बाहर बैठना पड़ सकता है।

CSK का मिडिल ऑर्डर और धोनी का जादू

दूसरी ओर, चेन्नई अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करना चाहेगी। पिछले मैच में शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करन कुछ खास नहीं कर पाए थे। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को अपने साथियों से बेहतर सहयोग की उम्मीद होगी। फैंस की नजरें एक बार फिर एमएस धोनी पर होंगी, जो छोटी लेकिन असरदार पारी खेलकर टीम को संकट से निकाल सकते हैं। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस भी CSK के लिए अहम है। अगर वो खेलते हैं, तो नाथन एलिस को बाहर रहना पड़ सकता है।

क्या होगा इस बार?

ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों की टक्कर नहीं, बल्कि रणनीति, धैर्य और अनुभव का इम्तिहान है। RCB के लिए 17 साल का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है, तो CSK अपने घर में बादशाहत कायम रखना चाहेगी। क्रिकेट फैंस के लिए ये मैच नाखून चबाने वाला पल लेकर आएगा। आपका क्या कहना है—क्या कोहली का सपना पूरा होगा, या धोनी का जादू फिर चलेगा?

IPL 2025 में विराट कोहली की सैलरी और टैक्स का पूरा हिसाब-किताब


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub