Shreyas Iyer ने दर्द का लिया करारा बदला, प्रसिद्ध कृष्णा को सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद

GT vs PBKS IPL 2025 Shreyas Iyer hit by Prasidh Krishna: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी नई टीम के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अय्यर ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली।
Shreyas Iyer ने दर्द का लिया करारा बदला
इस ताबड़तोड़ पारी के बीच 17वें ओवर में उन्हें चोट भी लगी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को ऐसा जवाब दिया कि वो इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। अय्यर ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की और गुजरात के बाकी गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा।
मैच के 17वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी के लिए आए। उनकी पहली गेंद शॉर्ट ऑफ लेंग्थ थी, जो सीधे अय्यर की पसलियों में जा लगी। दर्द से कराहते हुए भी अय्यर ने हिम्मत नहीं हारी। इसके बाद अगली पांच गेंदों पर उन्होंने कृष्णा को सबक सिखाने का फैसला किया। दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी पर चौका, फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े। आखिरी गेंद पर भी छक्का लगता, लेकिन तेवतिया की शानदार फील्डिंग ने इसे चौके में बदल दिया। इस ओवर में अय्यर ने कुल 24 रन बटोर लिए।
शतक से चूके श्रेयस, लेकिन छाप छोड़ी
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाए, लेकिन शतक से चूक गए। आखिरी ओवर में उन्हें सिर्फ 3 रनों की जरूरत थी, पर सभी 6 गेंदें शशांक सिंह (Shashank Singh) ने खेलीं। शशांक ने सिराज के इस ओवर में 23 रन ठोक दिए। गौरतलब है कि बतौर कप्तान अय्यर दूसरी बार शतक के करीब पहुंचकर नाबाद लौटे। इससे पहले 2018 में KKR के लिए वो 93 रन पर नाबाद रहे थे। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान सबसे ज्यादा तीन बार नाइंटीज में नाबाद रहे हैं।
गुजरात के गेंदबाजों की हुई जमकर पिटाई
श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) और शशांक सिंह ने गुजरात के गेंदबाजों को जमकर धोया। सिराज ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए, राशिद खान (Rashid Khan) ने 48 रन दिए, तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 41 रन खर्च किए। अरशद खान के एक ओवर में 21 रन पड़े, और रबाडा ने भी 41 रन दे डाले। सिर्फ साई किशोर ही किफायती रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके।
Priyansh Arya: 43 छक्कों वाला प्रियांश आर्य IPL में मचाएगा तबाही, PBKS ने दिया मौका!
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।