1. Home
  2. Cricket

IND vs AFG Playing-11: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AFG Playing-11: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
India vs Afghanistan T20 Playing 11 Prediction: रोहित पर भी इस मैच में रन बनाने का दबाव होगा। विराट की टीम में वापसी के चलते दूसरे मैच की टीम में परिवर्तन भी देखे जा सकते हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा इस मैच में भी प्रयोगों को प्राथमिकता देेते दिख सकते हैं।

Haryana News Post (इंदौर) India vs Afghanistan T20 Playing 11 Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा टी-20 मैच बड़े उत्साह के साथ खेलने उतरेगी, जो काफी निर्णायक जंग होने की उम्मीद है। भारत हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज पर काबू करना चाहेगा तो अफगानिस्तानी टीम बचाव के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाएगी।

इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें कप्तान विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि वे पिछली बार रन आउट हो गए थे। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है। इस मैच में विराट कोहली का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है, जिससे अब प्लेइंग इलेवन को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई है।

सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि विराट कोहली के आने से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है। किसी खिलाड़ी को उनकी जगह बाहर बैठाया जाता है ये तो टीम सिलेक्शन कमेटी पर ही निर्भर करेगा।

काफी दिनों बाद खेले रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी दिनों बाद टी-20 मैच खेले थे, जहां उनसे काफी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। इससे पहले वे आखिरी बार साल 2022 में खेले थे। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज वर्ल्ड कप से पहले काफई महत्वपूर्ण है।

अब टी-20 वर्ल्ड कप तक कोई भी सीरीज नहीं खेली जाएगी, जिसमें सभी खिलाड़ी अपना पूरा 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे। अब विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही अगले मैचों में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। यही कारण है कि विराट इस मैच में रन बनाकर अपने आलोचकों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

विराट कोहली ने एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी इस देश के खिलाफ लगा रखा है। इसके साथ विराट कोहली दूसरे मैच में खेले तो उनकी जगह तिलक वर्मा को बाहर किया जा सकता है। तिलक वर्मा भी एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर जगह बनाते जा रहे हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/आवेश खान।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी।

IND vs AFG 2nd T20 Pitch Report: इंदौर में भी ओस की भूमिका रहेगी अहम, बनेंगे खूब रन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।