Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ का दबाव! IPL 2025 में KKR का प्लान क्या?

IPL 2025 Venkatesh Iyer react his price tag pressure: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने स्वीकार किया कि IPL 2025 से पहले उन पर 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत का दबाव है। पिछले साल की नीलामी में वह IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। इस बार टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जबकि अय्यर उनकी मदद करेंगे। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रहाणे, मेंटर ड्वेन ब्रावो, कोच चंद्रकांत पंडित और अय्यर ने टूर्नामेंट की तैयारियों पर खुलकर बात की।
Venkatesh Iyer पर 23.75 करोड़ का दबाव!
वेंकटेश अय्यर ने ड्वेन ब्रावो के साथ काम करने की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "ब्रावो टी20 क्रिकेट के दिग्गज हैं। उनका अनुभव अनमोल है और इससे हमें बहुत फायदा होगा।" बड़ी कीमत के दबाव पर अय्यर ने कहा, "हां, प्राइस टैग का असर तो होता है, लेकिन मैदान पर उतरते ही सब भूल जाता है। टीम की जीत ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है।"
अजिंक्य रहाणे का कप्तानी पर बयान
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने KKR का नेतृत्व करने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रबंधन का शुक्रिया कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।" खिताब बचाने की चुनौती पर रहाणे बोले, "हम चीजों को आसान रखेंगे और पूरा दम लगाएंगे। बल्लेबाजी में मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलूंगा।"
ड्वेन ब्रावो और शाहरुख खान का जोश
मेंटर ड्वेन ब्रावो ने पिछले सीजन की सफलता को बरकरार रखने की बात कही। उन्होंने कहा, "जो अच्छा चल रहा है, उसे बदलने की जरूरत नहीं।" शाहरुख खान के साथ काम करने पर ब्रावो ने कहा, "उनका क्रिकेट के प्रति जुनून कमाल का है। उनकी ऊर्जा टीम में लाने की कोशिश रहेगी।"
मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मैच की तैयारियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हर मुकाबला नया होता है। हम मुंबई कैंप से तैयारियां कर रहे हैं और अब कोलकाता में भी कैंप शुरू हो गया है।" ईडन गार्डन्स में खेलने को लेकर रहाणे ने कहा, "यहां का माहौल और फैंस का जोश हमेशा खास होता है।" मजबूत टीम और फैंस के समर्थन के साथ KKR इस बार खिताब की रक्षा के लिए तैयार है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।