1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2025 में Rishabh Pant का मूल मंत्र ऐसे बनाएंगे लखनऊ को चैंपियन

IPL 2025 में Rishabh Pant का मूल मंत्र ऐसे बनाएंगे लखनऊ को चैंपियन
IPL 2025 news in Hindi: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे महंगे कप्तान के तौर पर सक्रियता और संवाद के साथ टीम को पहला खिताब दिलाने उतरेंगे। 27 करोड़ में खरीदे गए पंत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहला मैच खेलेंगे। एलएसजी को प्लेऑफ से आगे ले जाने की चुनौती बरकरार।

IPL 2025 Rishabh Pant strategy for Lucknow Super Gianst: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत से पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी की रणनीति का खुलासा किया है। पंत का मानना है कि टीम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रहना और खिलाड़ियों के साथ खुला संवाद बेहद जरूरी है। यह अनुभव उन्होंने पिछले कुछ सालों में सीखा है।

IPL 2025 में Rishabh Pant का मूल मंत्र

पिछले साल की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि के साथ एलएसजी ने पंत को खरीदा था, जिसके बाद वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अब उनकी नजर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला आईपीएल खिताब जिताने पर टिकी है। पंत ने बताया कि टीम में कई वरिष्ठ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाना आसान नहीं होता। इसके लिए एक ऐसा संवाद तंत्र बनाना जरूरी है, जो सभी को एक ही दिशा में ले जाए।

टीम का आपसी जुड़ाव जरूरी : ऋषभ पंत

स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में पंत ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मैदान पर और बाहर दोनों जगह सक्रिय रहूं। यह एक ऐसी चीज है, जो मैंने पिछले दो सालों में समझी और अपनाई है। खिलाड़ियों और प्रबंधन के बीच जितना बेहतर संवाद होगा, टीम का आपसी जुड़ाव उतना ही मजबूत बनेगा।" उन्होंने आगे कहा, "टीम में कई अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय सितारे हैं। ऐसे में एक ऐसा चैनल होना चाहिए, जो संदेश को साफ तौर पर पहुंचाए ताकि सभी एक ही सोच के साथ आगे बढ़ें। मेरे लिए यही कप्तानी की सबसे बड़ी चुनौती है।"

हर खिलाड़ी खुलकर अपनी बात रख सके

पंत का लक्ष्य एक ऐसी टीम तैयार करना है, जहां हर खिलाड़ी खुलकर अपनी बात रख सके। वे कहते हैं, "मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी बिना किसी हिचक के खुद को अभिव्यक्त करें। यह सुनने में जितना आसान लगता है, करने में उतना ही मुश्किल है। इसके लिए हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत मेहनत और जुड़ाव चाहिए।"

लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च 2025 को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। खास बात यह है कि दिल्ली की कप्तानी कभी पंत ही कर चुके हैं। एलएसजी ने 2022 और 2023 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन दोनों बार एलिमिनेटर में हार गई। वहीं, 2024 में टीम सातवें स्थान पर रही। अब पंत के नेतृत्व में फैंस को उम्मीद है कि लखनऊ इस बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

MS Dhoni: जब बिरयानी की वजह से धोनी ने रातोंरात बदल दिया अपनी टीम का होटल


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub