IPL 2025: Sunil Narine को हिट विकेट आउट क्यों नहीं माना गया? नियमों में क्या है खास

IPL 2025 Why was Sunil Narine not given hit wicket out: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज धमाकेदार रहा। पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। इस दौरान KKR के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के साथ एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबको चौंका दिया। कोलकाता की पारी के 8वें ओवर में नरेन का बल्ला स्टंप से टकराया, बेल्स नीचे गिरीं, लेकिन अंपायर ने उन्हें हिट विकेट आउट नहीं दिया। आखिर ऐसा क्यों हुआ? आइए जानते हैं इसके पीछे का नियम और पूरी कहानी।
Sunil Narine को हिट विकेट आउट क्यों नहीं माना गया?
मैच में RCB के लिए रसिख सलाम डार गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने 8वें ओवर की चौथी गेंद को राउंड द विकेट से शॉर्ट डाली। नरेन ने तेजी से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई विकेटकीपर के पास चली गई। अंपायर ने गेंद की ऊंचाई को देखते हुए इसे वाइड करार दिया। ठीक उसी पल नरेन का बल्ला स्टंप से टकराया और बेल्स जमीन पर आ गिरीं। पहले तो लगा कि शायद अंपायर और खिलाड़ियों का ध्यान इस ओर नहीं गया। लेकिन बाद में साफ हुआ कि नियमों के हिसाब से नरेन आउट नहीं थे।
हिट विकेट नियम का क्या है सच?
क्रिकेट के नियमों की बारीकी को समझने वाले जानते हैं कि एमसीसी नियम 35.1.1 में साफ लिखा है- अगर बल्लेबाज गेंद खेलते वक्त अपने बल्ले या शरीर से स्टंप को छूता है और बेल्स गिर जाती हैं, तो उसे हिट विकेट आउट माना जाता है। लेकिन इस मामले में अंपायर ने पहले ही गेंद को वाइड घोषित कर दिया था। वाइड के बाद गेंद डेड हो जाती है, यानी उसका खेल में कोई प्रभाव नहीं रहता। ऐसे में नरेन का बल्ला स्टंप से टकराने के बावजूद उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। यह फैसला नियमों के हिसाब से बिल्कुल सही था।
नरेन और रहाणे ने दिखाया दम
इस घटना के वक्त नरेन 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे। बाद में उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, रसिख सलाम डार ने उन्हें आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। नरेन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 29 गेंदों में 55 रन जोड़े।
दोनों की जोड़ी ने 55 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर कोलकाता को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रहाणे ने भी 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया। IPL 2025 की यह घटना क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। नियमों की ऐसी बारीकियां खेल को और रोचक बनाती हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं? हमें जरूर बताएं!
IPL 2025 news: आरसीबी ने केकेआर को हराया, कोलकाता की हार के 3 बड़े कारण जो आपको जानने चाहिए
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।