Shubham Dubey IPL 2025 Strike Rate: राजस्थान रॉयल्स की हार में भी शुभम दुबे ने दिखाया दम, SRH को दी कड़ी टक्कर

Shubham Dubey IPL 2025 Strike Rate: 309 के स्ट्राइक रेट से मचाया तहलका
मैच में 287 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 15वें ओवर तक मुश्किल में थी। स्कोर 161 पर पहुंचा और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। संजू सैमसन (Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जैसे सेट बल्लेबाज भी आउट हो गए थे। टीम को 34 गेंदों में 126 रनों की दरकार थी। तभी शुभम दुबे मैदान पर उतरे।
जीत की उम्मीद भले ही कम थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 11 गेंदों में 309 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन बनाकर उन्होंने फैंस को रोमांचित कर दिया। इस पारी में 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी बदौलत राजस्थान 242 तक पहुंच सका और हार का अंतर कम हुआ।
कौन हैं शुभम दुबे?
शुभम दुबे मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जैसे घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं। विदर्भ के इस खिलाड़ी को पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसने सबको हैरान कर दिया।
इस बार मेगा ऑक्शन में टीम ने 80 लाख रुपये में उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ा। लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका में शुभम ने SRH के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखाई। अब तक 30 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 38.35 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 652 रन निकले हैं।
IPL 2025 SRH vs RR Highlights: ईशान किशन का तूफानी शतक, SRH ने RR को 44 रनों से रौंदा!
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।