SRH vs RR IPL Match Result: ईशान किशन की आंधी में उड़ा राजस्थान, सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 में मारी धमाकेदार एंट्री

SRH vs RR IPL Match Result details in Hindi: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रनों से जीत हासिल की। इस रोमांचक मैच में ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में RR 242 रन ही बना सकी।
SRH vs RR IPL Match Result: ईशान किशन की आंधी में उड़ा राजस्थान
सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। ईशान किशन ने 47 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से 107 रन जड़ दिए, जिसमें 6 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हार नहीं मानी और संजू सैमसन व ध्रुव जुरेल ने जोरदार कोशिश की, लेकिन वे जीत के करीब पहुंचकर भी चूक गए। सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन (178 स्ट्राइक रेट) और जुरेल ने 35 गेंदों में 70 रन (200 स्ट्राइक रेट) बनाए, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।
सैमसन-जुरेल की जोड़ी नाकाम, RR की शुरुआत रही खराब
287 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत लड़खड़ा गई। दूसरे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल और रियान पराग सिमरजीत सिंह की गेंदों पर आउट हो गए। इसके बाद नीतीश राणा भी मोहम्मद शमी का शिकार बने। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने इसके बाद मोर्चा संभाला और 111 रनों की साझेदारी की। लेकिन 14वें ओवर में हर्षल पटेल ने सैमसन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। फिर एडम जैम्पा ने जुरेल को पवेलियन भेज दिया।
अंत में शिमरन हेटमायर (42 रन, 23 गेंद, 182 स्ट्राइक रेट) और शुभम दुबे (34 रन, 11 गेंद) ने बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 242 रन ही बना सकी। हेटमायर ने 4 छक्के और 1 चौका, जबकि दुबे ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया। फिर भी RR को हार का सामना करना पड़ा।
SRH के बल्लेबाजों ने बरसाए रन, किशन बने स्टार
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने SRH को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अभिषेक शर्मा (24 रन, 11 गेंद) और ट्रेविस हेड (67 रन, 31 गेंद) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। इसके बाद ईशान किशन ने हेड के साथ 85 रनों की साझेदारी की और फिर अकेले कमान संभाली। उन्होंने 45 गेंदों में शतक पूरा किया और 47 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। नीतीश रेड्डी (30 रन, 15 गेंद) और हेनरिक क्लासेन (34 रन, 14 गेंद) ने भी उपयोगी योगदान दिया। इस तरह SRH ने 286 रन बनाए, जिसके दबाव में RR ढह गई और हैदराबाद ने आसान जीत दर्ज की।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।