Nokia G60 5G India Launch: जानिए Nokia G60 5G फोन में क्या है खासियत?
Nokia G60 5G India Launch: Nokia ने पिछले माह सितबंर में आयोजित हुए आईफा 2022 ईवेंट में तीन स्मार्टफोन Nokia C31, Nokia X30 5G और Nokia G60 5G पेश किए थे। तीनों नोकिया फोन अलग अलग बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स सपोर्ट करते हैं।
इन्हीं में से एक Nokia G60 5G फोन बेहद जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इससे संकेत मिलते हैं कि Nokia G सीरीज का यह हैंडसेट जल्द भारत में एंट्री कर सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
G60 5G में क्या फीचर्स होंगे?
Nokia G60 5G, एचएमडी ग्लोबल का पहला फोन है। Nokia की साइट पर लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हो गया है। दाम और उपलब्धता के बारे में कंपनी की ओर से जल्द जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आधिकारिक लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगी। स्क्रीन को फुलएचडी+रेजॉलूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो पावर बटन के तौर पर काम कर रहा है। Nokia G60 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Nokia G60 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी
क्या होगी इसकी कीमत?
आपको बता दें Nokia के इस आने वाले फोन में 4500mah की बैटरी दी गई है जो 20w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
कंपनी ने फोन में तीन साल के लिए ऐंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और मंथली सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकिया जी60 5जी ड्यूल सिम और ईसिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलने की उम्मीद है।
फोन को यूरोप में 320 यूरो (करीब 26,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। भारत में Nokia के इस फोन को 25000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट आइस और ब्लैक कलर में आता है।
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को मिलेगा समान वेतन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।