Apple Watch में आएगा कैमरा, AI फीचर्स बदलेंगे इस्तेमाल का तरीका

Apple Watch में कैमरे की खासियत
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि Apple अपने स्टैंडर्ड Apple Watch मॉडल में डिस्प्ले के नीचे छिपा हुआ कैमरा लाने पर काम कर रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि यह अंडर-डिस्प्ले तकनीक होगी या फिर स्क्रीन पर दिखने वाला कैमरा कटआउट। वहीं, Apple Watch Ultra के लिए प्लान थोड़ा अलग है। इसमें डिजिटल क्राउन के पास एक खुला कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी कलाई घुमाकर किसी भी चीज को स्कैन कर सकेंगे।
हालांकि, यह कैमरा सेल्फी खींचने या फेसटाइम कॉल के लिए नहीं होगा, क्योंकि इतनी छोटी स्क्रीन पर यह सुविधा अभी मुश्किल है। इसका असली मकसद है विजुअल इंटेलिजेंस को बेहतर करना। यह फीचर iPhone 16 में देखे गए AI टूल से मिलता-जुलता होगा, जहां यूजर्स अपने फोन को किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट की ओर इशारा करते हैं और AI तुरंत जानकारी देता है। Apple Watch में ऐसा ही कुछ आपकी कलाई से संभव होगा।
एयरपॉड्स में भी इंफ्रारेड कैमरा की तैयारी
Apple सिर्फ वॉच पर ही नहीं रुक रहा। खबर है कि कंपनी एयरपॉड्स में भी बिल्ट-इन इंफ्रारेड कैमरे जोड़ने की योजना बना रही है। यह फीचर स्पेटियल ऑडियो को और बेहतर करेगा और जेस्चर-बेस्ड कंट्रोल को आसान बनाएगा। मसलन, आप सिर घुमाएंगे या हाथ हिलाएंगे, और एयरपॉड्स उसका जवाब देगा। यह तकनीक खास तौर पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए तैयार की जा रही है।
Apple का लक्ष्य है कि वह ChatGPT जैसे बाहरी AI मॉडल्स पर निर्भर न रहे, बल्कि अपने इन-हाउस सिस्टम से विजुअल इंटेलिजेंस को पावर दे। यह एक बड़ी छलांग हो सकती है, और अगर Apple इसमें कामयाब रहा, तो आने वाले सालों में हमारे वियरेबल डिवाइसेज का अंदाज पूरी तरह बदल जाएगा।
Apple का फोल्डेबल iPhone आने वाला है, सैमसंग को मिलेगी कड़ी टक्कर
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।