1. Home
  2. Gadget

कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा Infinix का ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा

कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा Infinix का ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा
कहा जा रहा है कि Infinix Zero 30 4G वेरिएंट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर पर चल सकता है। 

Infinix zero 30 4g details : इंफिनिक्स ने पिछले ही महीने भारत में Infinix Zero 30 5G को लॉन्च किया था। फोन की कीमत 23,999 रुपये थी और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020  प्रोसेसर, 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।

अब लगता है कि कंपनी Infinix Zero 30 के 4G वेरिएंट पर काम कर रही है। फिलहाल फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन इसके रेंडर, स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

कहा जा रहा है कि Infinix Zero 30 4G वेरिएंट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिल सकता है।

5G और 4G दोनों दिखने में एक जैसे

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर एमटीएस ने Infinix Zero 30 4G के रेंडर और स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया है। रेंडरर्स दो कलर ऑप्शन और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ इसके 5G वेरिएंट के समान डिजाइन लैंग्वेज का सुझाव देते हैं।

स्क्रीन में सेंटर में स्थित होल-पंच कटआउट भी है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिखाई दे रहा है। पावर बटन और वॉल्यूम बटन स्मार्टफोन के बाईं ओर व्यवस्थित दिखाई देते हैं।

शुरू हो गई Apple Diwali festive sale, सभी ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

जल्द लांच होंगे IQOO और Vivo के ये धांसू फोन, अपकमिंग फोन्स में मिलेगा ये प्रोसेसर

Infinix Zero 30 4G की खासियत

कहा जा रहा है कि Infinix Zero 30 4G वेरिएंट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर पर चल सकता है। बता दें कि 5G वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020  प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए, 4G वेरिएंट में पीछे की तरफ पहले की तरह ही 108-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। हालांकि, प्राइमरी रियर-फेसिंग कैमरा 5G वेरिएंट द्वारा की जाने वाली 4K रिकॉर्डिंग के बजाय केवल 30fps पर 2K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।

फिलहाल, अपकमिंग 4G वेरिएंट के अन्य स्पेसिफिकेशन जैसे बैटरी, रैम और स्टोरेज और लॉन्च डेट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

Infinix Zero 30 5G की कीमत और खासियत

बता दें कि Infinix Zero 30 5G में 6.78-इंच फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) 60-डिग्री कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सेल का सेंसर है।

iPhone में अब स्क्रीन जलने की आने लगी शिकायत, यूजर्स लिख रहे - अब तक का सबसे खराब फोन

लांच हुए Samsung Galaxy A05 और A05s, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉल को डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 

Infinix Zero 30 5G को भारत में सितंबर के पहले सप्ताह में बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसे गोल्डन ऑवर और रोम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img