1. Home
  2. Gadget

iPhone 17 Air में नहीं होगा चार्जिंग पोर्ट! तो फि‍र बैटरी कैसे होगी चार्ज?

iPhone 17 Air में नहीं होगा चार्जिंग पोर्ट! तो फि‍र बैटरी कैसे होगी चार्ज?
Apple iPhone 17 Air: आईफोन 17 एयर बिना चार्जिंग पोर्ट के लॉन्च हो सकता है। एप्पल का यह सबसे पतला स्मार्टफोन मैगसेफ चार्जिंग से चलेगा। पोर्ट-फ्री डिजाइन और वायरलेस तकनीक से iPhone 17 Air चर्चा में है। क्या एप्पल का यह इनोवेशन कामयाब होगा? टेक न्यूज पर नजर रखें।
iPhone 17 Air will be launched without charging port: एप्पल का नया स्मार्टफोन iPhone 17 Air जल्द ही बाजार में आने वाला है और इसे लेकर लोगों में खासी उत्सुकता है। खबरों की मानें तो यह कंपनी का अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि iPhone 17 Air में कोई चार्जिंग पोर्ट नहीं होगा! जी हां, न ऑडियो जैक और न ही चार्जिंग के लिए कोई पोर्ट। तो सवाल उठता है कि आखिर इसकी बैटरी कैसे चलेगी? एप्पल इस बार क्या नया करने जा रहा है, आइए जानते हैं।

बिना चार्जिंग पोर्ट के iPhone 17 Air की तैयारी?

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस फोन को पूरी तरह से पोर्ट-फ्री बनाने की योजना पर काम कर रहा है। ब्लूमबर्ग के टेक एक्सपर्ट मार्क गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलैटर में खुलासा किया कि एप्पल पहले भी USB-C पोर्ट को हटाने की सोच चुका है। इसका मकसद iPhone 17 Air को अब तक का सबसे स्लिम और हल्का डिवाइस बनाना है। अगर यह प्लान सच हुआ तो यह एप्पल का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कोई भी पोर्ट नहीं होगा।

तो बैटरी कैसे चार्ज होगी?

अगर iPhone 17 Air में चार्जिंग पोर्ट नहीं होगा, तो बैटरी चार्ज करने का तरीका क्या होगा? विशेषज्ञों का कहना है कि एप्पल इस फोन में मैगसेफ चार्जिंग (MagSafe charging) तकनीक का इस्तेमाल करेगा। यानी यह फोन पूरी तरह से वायरलेस चार्जिंग पर निर्भर होगा। इसके अलावा, पतले डिजाइन को बरकरार रखने के लिए फिजिकल सिम ट्रे और डुअल कैमरा जैसे फीचर भी हटाए जा सकते हैं। यह कदम न सिर्फ डिजाइन को बेहतर बनाएगा, बल्कि तकनीक के मामले में भी एप्पल को सबसे आगे रखेगा।

पहले भी हुई थी ऐसी भविष्यवाणी

साल 2021 में मशहूर एप्पल सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने दावा किया था कि कंपनी जल्द ही बिना चार्जिंग पोर्ट वाला iPhone लॉन्च कर सकती है। हालांकि, तब यह सपना पूरा नहीं हुआ। पिछले कुछ सालों में एप्पल ने अपने लाइटनिंग पोर्ट को USB-C से रिप्लेस किया, जो यूरोपीय नियमों का पालन करने के लिए जरूरी था। लेकिन अब लगता है कि iPhone 17 Air के साथ एप्पल वायरलेस भविष्य की ओर बढ़ रहा है।

हमारे टेक विशेषज्ञों की टीम लगातार इस खबर पर नजर रखे हुए है। जैसे ही iPhone 17 Air के बारे में कोई नई जानकारी आएगी, हम आपको सबसे पहले अपडेट देंगे। तब तक यह सवाल बना रहेगा कि क्या सच में एप्पल इस बार कुछ अनोखा कर पाएगा?

Oppo F29 5G का धमाका! कैमरा और बैटरी देखकर उड़ जाएंगे होश


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img