1. Home
  2. Gadget

सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आया Motorola का तगड़ा फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आया Motorola का तगड़ा फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा
Motorola Edge 2023 : प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Motorola Edge 2023 sale : मोटोरोला (Motorola) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Motorla Edge 30 (2023) को लॉन्च कर दिया है। यह इसी साल लॉन्च हुए मोटोरोला एज+ (2023) का लोअर वेरिएंट है। कंपनी इस फोन को गूगल पिक्सल 8 का बेहतर विकल्प बता रही है।

फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर कर रही है। फोन का डिस्प्ले और प्रोसेसर भी जबर्दस्त है।

Motorola Edge फीचर्स

फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी की LPDDR4x रैं और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है।

फोन में ऑफर किए जा रहे इस अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस को मैक्रो कैमरा की तरह भी यूज किया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दे रही है।

iPhone में अब स्क्रीन जलने की आने लगी शिकायत, यूजर्स लिख रहे - अब तक का सबसे खराब फोन

लांच हुए Samsung Galaxy A05 और A05s, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

Motorola Edge स्पेसिफिकेशन्स

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है।

ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

लेदर बैक फिनिश वाले इस फोन का वजन 168 ग्राम है और इसमें कंरनी IP68 रेटिंग भी ऑफर कर रही है। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी यूएस में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 599 डॉलर (करीब 50 हजार रुपये) है। 

शुरू हो गई Apple Diwali festive sale, सभी ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

जल्द लांच होंगे IQOO और Vivo के ये धांसू फोन, अपकमिंग फोन्स में मिलेगा ये प्रोसेसर

करवा चौथ पर भेजें ये Funny Karwa Chauth Jokes और ठहाके लगाकर हंसिए और सभी को प्रसन्‍न करें

Karwa Chauth पर लगाएं ये सुंदर Whatsapp Status और भेजें प्यार भरे Messages


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।