1. Home
  2. Gadget

Rabbit R1 : रैबिट आर 1 पॉकेट साइज का AI असिस्टेंट, जो बदल देगा आपकी दुनिया

rabbit r1 price in india features and specification
Rabbit R1 price in India: ये डिवाइस 199 डॉलर यानी करीब 16,500 रुपये की रखी गई है जिसे एक ही ऑरेंज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री अमेरिका में अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जिसकी प्री-बुकिंग 31 मार्च की जा सकेगी।

Haryana News Post, (मुंबई) Rabbit R1 Device : आज के समय की टेक्नोलॉजी काफी तेज हो गई है। जहां आपको कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में एक ऐसा गैजेट आया हैं, जो स्मार्टफोन को फेल कर सकता है।

वहीं इस शो में ट्रांसपैरेंट टीवी से लेकर कई सारे अनोखें गैजेट को लॉन्च किया गया है। इनमें एक Rabbit R1 भी लॉन्च हुआ है जिसे एक अमेरिकी स्टार्टअप ने पेश किया है। जो एक पॉकेट साइज का AI असिस्टेंट है जिसमें एक कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है।

Rabbit R1 की स्पेसिफिकेशन देखें

इसके स्पेक्स की बात करें तो Rabbit R1 में कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसका नाम Rabbit OS है। इस ओएस को ऐसा डिजाइन किया गया है कि आपको अपने डिवाइस में किसी भी एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसमें क्लाउड आधारित सर्विसेज यानी आप इससे कैब बुक, शॉपिंग, किसी भी मैसेज को भेज सकेंगे और म्यूजिक भी सुन सकेंगे।

इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया है। जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको 2.88 इंच की स्क्रीन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और 4G LTE सपोर्ट दिया है।

इसमें आप सिम कार्ड भी यूज कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 360 डिग्री का रोटेटिंग कैमरा दिया है और इसमें एक प्राइवेसी मोड दिया है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें कॉलिंग, 1000mAh की बैटरी और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

Rabbit R1 को Teenage इंजीनियरिंग की साझेदारी में इसे तैयार किया गया है। इसको लेकर अभी दावा किया जा रहा है जिससे स्मार्टफोन की छुट्टी हो जाएगी। इसका मुकाबला ह्यूमेन (Humane) के AiPin से होगा जिसे कुछ दिन पहले ही पेश किया है।

Rabbit R1 की जानें कीमत

Rabbit R1 के कीमत की बात करें तो ये 199 डॉलर यानी करीब 16,500 रुपये की रखी गई है जिसे एक ही ऑरेंज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री अमेरिका में अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जिसकी प्री-बुकिंग 31 मार्च की जा सकेगी।

अभी इसकी बिक्री कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, दक्षिण कोरिया, जापान, स्वीडेन और ब्रिटेन में होगी।

Xiaomi 360 Home Security Camera: सिक्योरिटी कैमरा है लाजवाब, घर की सुरक्षा के लिए है बेहतर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।