Karnal Dengue Cases: करनाल जिले में मिले डेंगू के 3 नए पॉजिटिव केस

Karnal Dengue Cases, करनाल। सिविल सर्जन डॉ. विनोद कमल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक किया जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए जन समुदाय की सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
सिविल सर्जन ने बताया कि वीरवार को जिला में डेंगू के 3 केस मिले हैं तथा जिला में अब तक 70 डेंगू के केस मिले हैं। जिला में अब तक 272746 घरों को वीबीडी टीम द्वारा कवर किया जा चुका है, इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कुल 160 टीमें कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है।
बुखार होने पर बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर जांच के बाद जैसा परामर्श दें उसके अनुसार अपना इलाज करवाएं। डेंगू होने की स्थिति में सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
डेंगू के लक्षण
तेज़ बुखार
ठंड लगना
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
आँखों के पीछे दर्द
थकान
ऐंठन
त्वचा पर लाल चकत्ते
मतली और उल्टी
मसूड़ों से खून आना
डेंगू से बचाव के लिए घरेलू उपचार
मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट, क्रीम, कॉइल और स्प्रे का इस्तेमाल करें।
बाहर जाते समय, पूरी बाजू की शर्ट और पूरी पैंट पहनें।
खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित करें या यदि आवश्यक हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें।
यदि संभव हो तो एयर कंडीशनिंग घर के अंदर इस्तेमाल करें।
पानी को अपने घर के पास इकट्ठा न होने दें।
कूलर, प्लांटर्स, स्टोरेज और पालतू जानवरों के कटोरे में बार-बार पानी बदलते रहें।
बारिश के पानी में न खेलें।
किचन में खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखें।
बाहर का खाना न खाएं।
अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए नियमित रूप से धोएं, विशेष रूप से भोजन से पहले।
छींकने या खांसने के दौरान अपना मुंह और नाक ढक लें।
हर कुछ घंटों में गर्म पानी पिएं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।