Haryana News : हरियाणा में 6 महीने के अंदर अवैध खनन को लेकर 300 से ज्यादा एफआईआर
चंडीगढ़। Haryana Illegal mining : इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यमुनानगर, सोनीपत और कई जगह अवैध खनन और मनी लांड्रिंग के मामलों को लेकर खनन कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में ईडी ने अवैध खनन और मनी लांड्रिंग में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिकंजे में फंसे इनेलो से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कई अन्य खनन कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई हैं।
पुलिस रिमांड पर चल रहे पूर्व विधायक पर ईडी ने अवैध खनन, पर्यावरणीय नियमों में एनजीटी के निर्देशों के उल्लंघन और धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। हरियाणा में अवैध खनन के मामलों को देखते हुए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है लेकिन बावजूद इसके अवैध खनन के मामले लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं। वहीं हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो (एचएसईएनबी) द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
6 महीने से भी कम समय में 301 एफआईआर
इसी कड़ी में ये सामने आया है कि ब्यूरो द्वारा अवैध खनन को लेकर 301 एफआईआर दर्ज करवाई गई है जो अपने में साफ दिखाता है कि अवैध खनन की गतिविधियां व्यापक स्तर पर हैं। आंकड़ों के लिहाज से हरियाणा में 6 महीने से भी कम अवधि में हर महीने औसतन 50 से ज्यादा एफआईआर हुई हैं।
हरियाणा में सबसे ज्यादा 88 एफआईआर दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुई हैं। इसके बाद होम मिनिस्टर अनिल विज का जिला अंबाला दूसरे स्थान पर है जहां 40 एफआईआर हुई हैं। इसके अलावा नूंह में 39, करनाल में 29, फरीदाबाद में 25, गुरुग्राम में 17, पलवल में 16, रेवाड़ी में 9, भिवानी में 6, यमुनानगर में 5, सिरसा में 4 और कुरुक्षेत्र में 3 एफआईआर हुई हैं।
गौरतलब है कि यूपी बॉर्डर से लगते हरियाणा के अंबाला, फरीदाबाद यमुनानगर, नूंह, करनाल के अलावा दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़, नूंह, रेवाड़ी, भिवानी और गुरुग्राम में खनन संबंधी गतिविधियां ज्यादा हैं और अवैध माइनिंग के सबसे ज्यादा मामले वहीं आते हैं।
3458 स्थानों पर चैकिंग, 566 व्हीकल जब्त
ब्यूरो से प्राप्त जानकारी में सामने आया है कि 7 जुलाई 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 6 महीने से भी कम समय की अवधि में ब्यूरो द्वारा 3458 खनन साइट पर चैकिंग या रेड की गई। इनमें सबसे ज्यादा करनाल में 544 साइट पर चैकिंग की गई। इसके अलावा साथ लगते पानीपत जिले में 427, हिसार में 344, अंबाला में 324, जींद में 224, चरखी दादरी में 158, नूंह में 149, महेंद्रगढ़ में 146, सोनीपत में 141, गुरुग्राम में 131 और भिवानी में 129 खनन साइट को चेक किया गया है।
वहीं अवैध खनन में जब्त व्हीकल की बात करें तो कुल 566 व्हीकल जब्त किए गए हैं जिनमें से होम मिनिस्टर अनिल विज के गृह जिले अंबाला में ही अकेले 148 व्हीकल को जब्त किया गया है। इसके अलावा यमुनानगर व करनाल से 110, प्रत्येक 55, पंचकूला में 45, महेंद्रगढ़ में 42, पानीपत में 36, फरीदाबाद में 26, पलवल में 25 जींद में 23 और हिसार में 21 व्हीकल जब्त किए गए हैं। बाकी व्हीकल अन्य जिलों से जब्त किए गए।
3 करोड़ जुर्माना, 158 अरेस्ट और 292 मामलों में जांच जारी
प्राप्त आंकड़ों में ये भी सामने आया है कि अवैध खनन में शामिल कुल 158 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 37 लोग महेंद्रगढ़ में अरेस्ट किए गए हैं तो वहीं इसके अलावा नूंह व साथ लगते गुरुग्राम में 56, प्रत्येक 28, फरीदाबाद में 18, अंबाला में 10, रेवाड़ी में 9, करनाल और पलवल में 14, प्रत्येक 7, लोगों को अरेस्ट किया गया है।
ये भी बता दें कि कुल 292 अवैध खनन के मामलों की जांच जारी है। इसके अलावा 298.03 लाख यानी कि करीब 3 करोड़ का जुर्माना भी डिफाल्टरों पर लगाया गया है। इनमें सबसे ज्यादा अंबाला में 88 लाख, महेंद्रगढ़ में 66.84 लाख, करनाल में 44.45 लाख और रेवाड़ी में 22.55 लाख जुर्माना लगाया गया है।
सैटेलाइट और ड्रोन भी मदद ली जाएगी
पिछले दिनों सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए सैटेलाइट और ड्रोन की मदद ली जाएगी। इसके लिए खनन और भूविज्ञान विभाग ने हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरसैक) के साथ समझौता किया है। इसके साथ ही पंच-सरपंचों चौकीदारों और पटवारियों की मदद से अवैध खनन को रोका जाएगा।
वहीं अवैध खनन से निपटने के लिए विभिन्न खनन स्थानों पर जियो-रेफरेंसिंग की जा रही है। अवैध खनन में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। अवैध खनन के लिहाज से संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी करने के लिए जिला कार्यालयों और खनन स्थलों पर एक स्थिर और मोबाइल पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा अवैध खनन से निपटने के लिए विभिन्न खनन स्थानों पर जियो-रेफरेंसिंग की जा रही है। और बेहतर निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे। विभाग ने न्यायमूर्ति एलएन मित्तल (सेवानिवृत्त) द्वारा प्रदान की गई सिफारिशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों के सहयोग से विशेष टीम हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईएनबी) का गठन किया गया है।
जिला स्थलों की जांच की गयी, वाहन जब्त किये गये, एफआइआर जुर्माना लगाया गया
1. अम्बाला 324 148 40 87.59
2.कुरुक्षेत्र 6 6 3 0
3.पंचकूला 45 45 0 0
4. यमुनानगर 55 55 5 2.22
5. फ़रीदाबाद 63 26 25 0
6.पलवल 43 25 16 0
7. नूंह 149 115 39 5.61
8.गुरुग्राम 131 10 17 3.12
9.महेंद्रगढ़ 146 42 88 60.84
10.रेवाड़ी 102 2 9 22.55
11. फतेहाबाद 46 6 1 6.36
12.जींद 224 23 0 9.49
13.हिसार 344 21 2 10.89
14.सिरसा 91 1 4 0
15. करनाल 544 55 27 44.45
16.पानीपत 427 36 12 0
17. कैथल 103 5 1 2.11
18. झज्जर 76 14 3 3.26
19. चरखी दादरी 158 1 6 17.84
20.रोहतक 86 12 2 5.44
21. सोनीपत 141 12 0 0
22.भिवानी 129 6 1 15.53
कुल 3458 566 301 298.03
अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ब्यूरो द्वारा तमाम कदम उठाए जा रहे हैं । जो लोग अवैध खनन में लिप्त हैं, उन पर एफआईआर करने के अलावा उनके व्हीकल जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर करवाई जा रही है। नियमों तोड़ने वालों को साफ संदेश कि उनको बख्शा नहीं जाएगा। एएस चावला, एडीजीपी, एचएसएनबी
Ram Mandir ki Shubhkamnaye: राम मंदिर अयोध्या पर भेजें शुभकामनाएं, शायरी और बधाई संदेश
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।