1. Home
  2. haryana
  3. Ambala

Ambala News: होली के कारण ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए चिंता बढ़ी, आसान नहीं होगा सफर

Ambala News: होली के कारण ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए चिंता बढ़ी, आसान नहीं होगा सफर
Ambala news in hindi: अंबाला से चलने वाली गाड़ी संख्या 15708 में वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है। जबकि 15904 में 319 वेटिंग चल रही है।15652 में 197 वेटिंग है 15653 में वेटिंग उपलब्ध नहीं है। 15358 में 142 वेटिंग है। जबकि गाड़ी संख्या 22358 में 252 वेटिंग चल रही है।

अंबाला। अंबाला से चलने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए भाग दौड़ शुरू हो गई है। होली पर्व और अप्रैल माह में शादियों के चलते चंडीगढ़ और अंबाला रेलवे स्टेशन से लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेनों के फुल होने के कारण अब तत्काल टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है।

लोगों द्वारा 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर पर नंबर की अपनी हाजिरी लगा दी जाती हैं, ताकि सुबह तत्काल टिकट लेने के दौरान आसानी से उन्हें टिकट मिल सके।

प्रशासन द्वारा चलाई गई चंडीगढ़ गोरखपुर फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग 50 के करीब पहुंच गई है। अप्रैल महीने में तो यह और भी ज्यादा है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है।

वहीं रेलवे ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में अनारक्षित कोच को कम करके थर्ड एसी व स्लीपर कोच लगा दिए हैं।

अंबाला से चलने वाली गाड़ी संख्या 15708 में वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है। जबकि 15904 में 319 वेटिंग चल रही है।15652 में 197 वेटिंग है 15653 में वेटिंग उपलब्ध नहीं है।

15358 में 142 वेटिंग है। जबकि गाड़ी संख्या 22358 में 252 वेटिंग चल रही है।

इस मामले में मनदीप सिंह भाटिया डीआरएम अंबाला मंडल का कहना है की होली के त्योहार को लेकर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है।

यदि जरूरत हुई तो लंबी रूट की ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा अप्रैल महीने को लेकर भी तैयारी की जा रही है।

Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव को हरियाणा लाएगी पुलिस, मारपीट केस में होगी पूछताछ


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub