1. Home
  2. haryana

Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा घटनाक्रम, लंबी छुट्टी पर गए संजीव कौशल

Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा घटनाक्रम, लंबी छुट्टी पर गए संजीव कौशल
संजीव कौशल अब अपनी रिटायरमेंट पर ही लौटेंगे। ऐसे में सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल अचानक लंबी छुट्टी पर चले गए। 1986 बैच के वरिष्ठ आईएएस संजीव कौशल की रिटायरमेंट 31 जुलाई को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही वे निजी प्रतिबद्धताओं के चलते अर्जित अवकाश (ईएल) पर चले गए हैं।

कौशल अब अपनी रिटायरमेंट पर ही लौटेंगे। ऐसे में सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कौशल की रिटायरमेंट के बाद प्रसाद अपनी रिटायरमेंट तक इस पद पर बने रहेंगे। प्रसाद इस साल 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होंगे। यानी अब हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव टीवीएसएन प्रसाद के मुख्य सचिव रहते होंगे।

दूसरी ओर, सरकार ने 22 प्रशासनिक अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। टीएल सत्यप्रकाश को हरियाणा मिनरल्स लि. के एमडी का तथा रमेश चंद्र बिढ़ान को एससी आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ़ ब्रह्मजीत सिंह रांगी को पलवल जिला पालिका आयुक्त तथा प्रदीप सिंह को नूंह जिला पालिका आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अनुराग ढालिया को उत्कृष्ट सोसायटी का सचिव-कम-सीईओ लगाया गया है।

पब्लिक रिलेशन विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया को मुख्यमंत्री का ओएसडी (जनसंवाद) लगाया गया है। नरेंद्र पाल मलिक को पानीपत नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त, जितेंद्र कुमार-।। को मानेसर नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है। विजय सिंह को रोहतक नगर निगम का संयुक्त आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वकील अहमद कैथल शुगर मिल के नये एमडी होंगे। मनोज कुमार-।। टोहाना के एसडीएम तथा अश्वीर सिंह भिवानी जिला परिषद के सीईओ होंगे।

नवदीप सिंह उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक होंगे। जय प्रकाश को रादौर का एसडीएम, रेणुका को सोनीपत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त, चंद्रकांत कटारिया को सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण का संयुक्त निदेशक, ज्योति नागपाल को गुरुग्राम में हिपा की एडिशनल डायरेक्टर, सपना यादव को जीएमडीएम की डिप्टी सीईओ, रीतू बंसीवाल को फरीदाबाद मंडलायुक्त की ओएसडी, अंकित कुमार-।। को रोहतक में सिटी मजिस्ट्रेट तथा शुभम को करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

जगाधरी के प्राचीन गांव चनेटी में बौद्ध स्तूप में 7 माह से लाइटें बंद


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img