जगाधरी के प्राचीन गांव चनेटी में बौद्ध स्तूप में 7 माह से लाइटें बंद

जगाधरी। जगाधरी का प्राचीन गांव चनेटी देश-विदेश में विख्यात है। इसकी वजह यहां पर करीब 2300 बरस पुराना बौद्ध स्तूप है। इस पवित्र स्थल पर प्रार्थना के लिए देश-विदेश से बौद्ध अनुयाई आते हैं। यहां पर दूसरे धर्मों के लोग भी परिक्रमा के लिए आते हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाएं न होने से उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
यहां पर बीते करीब सात माह से बिजली की लाइटें बंद हुई हैं। यहां पर लगी विशेष लाइटें भी खराब पड़ी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
इस समय स्तूप के चारों तरफ 29 लाइटें लगी हुई हैं। यहां पर आधा दर्जन के करीब विशेष फोकस लाइटें भी लगी हुई हैं। ये करीब 7 माह से खराब पड़ी हुई है। उन्होंने प्रशासन से स्तूप की इन लाइटों की रिपेयर कराने की मांग की है। इस बारे भाजपा नेता अशोक कुमार का कहना है कि इसे लेकर जल्दी ही विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व निगमायुक्त से मिलेंगे।
वहीं, नगर निगम के पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह का कहना है कि निगम के कई इलाकों की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी ठीक नहीं है। संबंधित कर्मचारी इस तरफ ध्यान देने को तैयार ही नहीं हैं।
Haryana news: दुष्यंत चौटाला बोले आचार संहिता से पहले मिले किसानों को मुआवजा
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।