Farmers Issues: सीएम मनोहर लाल बोले बातचीत से होगा किसानों के मुद्दों का हल, क्रेन-टैक्टर से जाना अनुचित

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चंडीगढ़ में कहा, किसान लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें और बातचीत ही मसले का हल है। ट्रैक्टर व क्रेन आदि से सड़कों पर निकलना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों की हरियाणा से कोई मांग नहीं है, केंद्र से उनकी मांग है।
दिल्ली जाना सबका लोकतांत्रिक अधिकार लेकिन
सीएम ने कहा कि दिल्ली जाना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन कैसे जाना और जाने का क्या मोटिव है, यह पहले तय होना चाहिए और इसका तरीका भी उचित होना चाहिए। वे ट्रेन, बसें, या अपने वाहन में दिल्ली जाएं।
ट्रैक्टर-क्रेन लेकर जाना सही तरीका नहीं है। क्रेन या ट्रैक्टर परिवहन का साधन नहीं है। ये खेती करने के लिए है और उसका इस्तेमाल वहां ही होना चाहिए।
चर्चा लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी मामले के समाधान के लिए चर्चा लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए। मनोहर लाल ने कहा, पिछले किसान आंदोलन में हम देख चुके हैं कि दिल्ली का रास्ता बंद होने से कितना नुकसान हुआ था।
Internet Ban Rules: नियमानुसार मोबाइल इंटरनेट अधिकतम 15 दिनों तक किया जा सकता है सस्पेंड
आम लोगों को तब किस तरह साल से ज्यादा समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सीएम ने पत्रकारों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए भी कहा है। बता दें कि आंदोलन के दौरान पत्रकार भी घायल हुए हैं।
पंजाब भी हरियाणा की तरह करे किसानों की मदद
सीएम मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, पंजाब सरकार हमें (हरियाणा) देख ले कि हमने अपने किसानों के लिए कितना काम किया है। पंजाब भी हमारी तरह किसानों के लिए योजनाएं चलाए। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी तरह ज्यादा से ज्यादा फसलों पर पंजाब एमएसपी दे।
Internet Ban Till 17 February: हरियाणा के इन सात जिलों में इंटरनेट अब 17 फरवरी तक रहेगा बैन
पंजाब का किसान पंजाब सरकार को बोले कि वो भी उसकी मदद करे, तो उनकी आधी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। आज हरियाणा का किसान कहता है कि हमें पहले एसवाईएल का पानी दो, फिर हम तुम्हारे साथ आएंगे।
Kisan Andolan News: अब रविवार को किसानों के साथ वार्ता, इसके बाद क्या होगी रणनीति
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।