1. Home
  2. haryana

Haryana Crime News : फेसबुक पर पेज बनाकर जीओ मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल लोगों के साथ कर रहा था फ्राड, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Haryana Crime News : फेसबुक पर पेज बनाकर जीओ मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल लोगों के साथ कर रहा था फ्राड, पुलिस ने ऐसे दबोचा
Haryana Crime News : आरोपी जाहुल ने बताया कि उसके अन्य एक साथी ने  फेसबुक पर पेज बनाया और नए जीओ फ़ोन को बेचने की ऐड डाली।

Haryana News, हथीन। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फेसबुक पर पेज बनाकर जीओ मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल लोगों के साथ फ्राड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के अनुसार मामले में खालिद पुत्र रुजदार निवासी म.न. 151, मुग़ल मौहल्ला, चांद कालोनी, मलाई, त. हथीन साइबर अपराध से बचाव हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 पर उसके साथ

फेसबुक पर जीओ मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल उसके साथ रुपए की धोखाधड़ी होने बारे अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिस संबंध में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के नेतृत्व

में गठित जांच इकाई ने वारदात मे प्रयुक्त मोबाइल नंबर की डिटेल्स प्राप्त की तथा उसके आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान जाहुल पुत्र सद्दीक निवासी खिल्लूका थाना हथीन, जिला पलवल के रूप में हुई है।

वारदात का तरीका

गहन जांच में आरोपी जाहुल ने बताया कि उसके अन्य एक साथी ने  फेसबुक पर पेज बनाया और नए जीओ फ़ोन को बेचने की ऐड डाली।

जहां पर उसका साथी ग्राहक के लिए एक व्हाट्स एप्प लिंक भी छोड़ देता था। जिस पर क्लिक करने के बाद सीधी उसके व्हाट्सप्प एप्प नंबर पर कनेक्ट हो जाता था वा वह अपने आप

को जीओ कंपनी का कर्मचारी बताकर जीओ फोन की कीमत 1500 रुपए बताता वा ग्राहकों से 500 रु व 200 रुपए एडवांस चार्ज के नाम पर ग्राहकों के साथ

धोखाधडी करके फोनपे के माध्यम से अपने बैंक खाता मे धोखाधडी कर डलवाता था।

प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी जाहुल उपरोक्त को आज पेश अदालत किया जाएगा।

वारदात में शामिल फरार दूसरा आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Ganesh Chaturthi 2023: फेसबुक के लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस संदेश

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: परिवार के लिए हिंदी में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश चतुर्थी के लिए गणपति महोत्सव हिंदी संदेश


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।