1. Home
  2. haryana

Jind Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज ने जारी किया जींद से अमृतसर के लिए बस का टाइम टेबल

Jind Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज ने जारी किया जींद से अमृतसर के लिए बस का टाइम टेबल
Jind Roadways Time Table : हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में नई बसें आने के बाद रोडवेज द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सालों से बंद पड़े रूटों को बहाल किया जा रहा है। 

Jind Roadways Time Table : पिछले तीन साल से बंद पड़ी देहरादून के बाद अब अमृतसर के लिए भी रोडवेज बस चलाई जाएगी। 

स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय से अमृतसर के लिए परमिट ले लिया है।

ई-टिकटिंग मशीन मशीनों में किराया फीड होने के बाद जींद से अमृतसर के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बस चलेगी। 

नरवाना, खनौरी, पताड़ा, संगरूर व लुधियाना होते हुए बस अमृतसर पहुंचेगी। 

इसके बाद वापसी में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर अमृतसर से जींद के लिए बस वापसी चलेगी। 

जींद से अमृतसर के बीच की दूरी 363 किलोमीटर है। ई-टिकटिंग मशीनों में किराया फीड होने में चार से पांच दिन लग सकते हैं।

ऐसे में इस सप्ताह के अंत तक या फिर अगले सप्ताह के शुरुआत तक जींद से अमृतसर के लिए बस चलने की संभावना है। 

वहीं ट्रेन नंबर 12421 नांदेड़ एक्सप्रेस का जींद नहीं होकर नरवाना में ठहराव है। 

ट्रेन सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ से चलकर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा, नई दिल्ली, रोहतक होते हुए 12 बजकर 57 मिनट पर नरवाना जंक्शन पर पहुंचती है।

यहां दो मिनट के ठहराव के बाद जाखल, संगरूर, लुधियाना, जालंधर होते हुए शाम साढ़े छह बजे अमृतसर पहुंचती है। 

ऐसे में यह बस चलने से जींद के यात्रियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि अगर जींद के यात्रियों को अमृतसर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी हो तो उन्हें नरवाना या रोहतक जाना पड़ता है।

जींद डीआइ ने बताया कि जींद से अमृतसर के लिए बस चलाई जाएगी। इसके लिए मुख्यालय की ओर से ई टिकटिंग मशीनों में किराया फीड किया जा रहा है। 

जैसे ही मशीनों में किराया फीड हो जाएगा तो जींद से अमृतसर के लिए बस चलाई जाएगी। रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश चतुर्थी के लिए गणपति महोत्सव हिंदी संदेश

Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: परिवार के लिए हिंदी में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ

Ganesh Chaturthi 2023: फेसबुक के लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस संदेश


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।